HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Mumbai Style Tawa Pulao Recipe: आज लंच या डीनर में ट्राई करें मुंबई स्टाईल तवा पुलाव की रेसिपी

Mumbai Style Tawa Pulao Recipe: आज लंच या डीनर में ट्राई करें मुंबई स्टाईल तवा पुलाव की रेसिपी

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर मास्टर शेफ रिपू हांडा मुंबई स्टाईल तवा पुलाव की रेसिपी को शेयर किया है।जिसे आप भी अपने घर में आसानी से ट्राई कर सकती है। तो चलिए बताते है मुंबई स्टाईल तवा पुलाव बनाने की रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर बड़े बड़े शेफ से लेकर कई लोग स्पेशल रेसिपी शेयर करते है। जिन्हे देख कर आजकल लगभग सभी घरों में इन रेसिपी को ट्राई करने का ट्रेंड सा हो चला है। सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर मास्टर शेफ रिपू हांडा मुंबई स्टाईल तवा पुलाव की रेसिपी को शेयर किया है।जिसे आप भी अपने घर में आसानी से ट्राई कर सकती है। तो चलिए बताते है मुंबई स्टाईल तवा पुलाव बनाने की रेसिपी।

पढ़ें :- घर में अचानक गेस्ट आ जाये तो आलू से बनाएं ये बेहतरीन नाश्ता

पढ़ें :- Stuffed Ridge gourd Recipe: लंच या डिनर में इस तरह से बनाएं भरवां तोरई, बच्चे और बड़े सभी को आएगी खूब पसंद

मुंबई स्टाईल तवा पुलाव बनाने के लिए जरुरी सामग्री

एक कप चावल
एक चम्मच हल्दी
नमक स्वादानुसार
हरी धनिया की पत्ती

लहसुन
दो हरी मिर्च
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
आधा चम्मच गर्म मसाला
शेजवॉन सॉस
मक्खन
तेल
प्याज बारीक कटा
शिमला मिर्च कटा हुआ
गाजर
बींस
गोभी
मटर
नींबू

मुंबई स्टाईल तवा पुलाव बनाने का तरीका

एक भगोने में पानी उबालें उसमें एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच नमक डाल कर चावल पका लें। अब मिक्सर में लहसुन, सेजवॉन सॉस, धनिया की पत्ती, हरी मिर्च को पीस कर पेस्ट बना लें। इसके बाद तवे पर तेल और बटर डालें गर्म होने पर इसमें एक चम्मच जीरा डाले।

पढ़ें :- Secret recipe for making noodles masala: घर में इस तरह से बनाएं Tasty और yummy नूडल्स का मसाला

इसके बाद प्याज डाल कर भुनें अब इसमें गाजर, शिमला मिर्च,टमाटर गोभी, मटर को पकाएं। जब पक जाए तो इसमें लहसुन और मिर्च का पेस्ट डाल कर भुनें अब  इसके बाद इसमें चावल मिक्स करके चलाते रहे। अब काली मिर्च, नमक स्वादनुसार डालें। इसके बाद चलाते रहे। जब चावल में सारे मसाले अच्छी तरह से मिक्स हो जाएं ऊपर से धनिया की पत्ती से सजाएं और नींबू को छिड़क कर इसके स्वाद का आनंद लें।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...