टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी गई है। बाइक में कलर कीमत को अपग्रेड किया गया है।
इंजन
इस बाइक में 159.7 सीसी की क्षमता का ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड 4 वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 17.55 पीएस की पावर और 14.73 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स
TVS Apache RTR 160 4V में 37 एमएम का USD Fork दिया गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, अर्बन और रेन दिए गए हैं। बाइक में TVS Smart Connect तकनीक दी गई है। इस तकनीक के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी Bluetooth connectivity, टर्न बाय टर्न नेविगेशन,Call and SMS Alerts, वॉयस असिस्ट की सुविधा मिलती है। TVS की इस बाइक में जीटीटी तकनीक भी दी गई है, जिससे ट्रैफिक में आसानी होती है और Adjustable Clutch और लीवर से ज्यादा सुविधा मिलती है।