1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. TVS Radeon :  इस स्टाइलिश बाइक पर GST Cut के बाद मिल रही जबरदस्त डील , जानें माइलेज और कीमत

TVS Radeon :  इस स्टाइलिश बाइक पर GST Cut के बाद मिल रही जबरदस्त डील , जानें माइलेज और कीमत

अगर आप किफायती और फ्यूल एफिशिएंट बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। दरअसल हालिया GST Cut 2025 के बाद TVS रेडियॉन का बेस वेरिएंट मात्र 55,220 रुपये (एक्स शोरूम) में मिलेगा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

TVS Radeon :  अगर आप किफायती और फ्यूल एफिशिएंट बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है। दरअसल हालिया GST Cut 2025 के बाद TVS रेडियॉन का बेस वेरिएंट मात्र 55,220 रुपये (एक्स शोरूम) में मिलेगा। इस बचत का फायदा आप 22 सिंतबर से उठा सकते हैं। आइए आपको Radeon के सभी वेरिएंट की कीमत और खासियत बताते हैं।

पढ़ें :- Yokohama BlueEarth-GT Max Tyres : योकोहामा ने ब्लूअर्थ-जीटी मैक्स टायर लॉन्च किए,बेहतर माइलेज का दावा

कीमत
टीवीएस रेडियॉन की कीमत GST Cut 2025 के बाद TVS Radeon की कीमत 59,950 से कम होकर 55,220 रुपये (एक्स शोरूम) होने की संभावना है, जो डीलरशिप के आधार पर थोड़ी अलग भी हो सकती है।

इंजन और माइलेज
टीवीएस रेडियॉन में 109.7cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, इंजन मिलता है, जो 8.08 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड कॉन्स्टेंट ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये फ्यूल-एफिशिएंट भी है। वहीं माइलेज की बात करें तो  कंपनी का दावा है कि यह बाइक ARAI-सर्टिफाइड 73.68 kmpl का माइलेज देती है। हालांकि, रियल वर्ल्ड में यह बाइक 60-65 kmpl (सिटी) और 70 kmpl (हाईवे) तक का माइलेज दे सकती है।

फ्यूल टैंक क्षमता
10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ, यह लंबी दूरी की यात्रा के लिए भी बढ़िया है।

पढ़ें :- Mahindra Scorpio Classic SUV : जीएसटी कटौती के बाद ये पापुलर SUV हुई इतनी  सस्ती , जानें नई कीमत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...