1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भारत-नेपाल सीमा पर लाखों के नशीले इंजेक्शन के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर लाखों के नशीले इंजेक्शन के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर लाखों के नशीले इंजेक्शन के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) और सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई में लाखों रुपये मूल्य के नशीले इंजेक्शनों की तस्करी का प्रयास विफल कर दिया। टीम ने नेपाल भागने की कोशिश कर रहे दो नेपाली युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा का जायजा: डीआईजी ने जवानों व ग्रामीणों से किया संवाद

शनिवार को कोतवाली सोनौली क्षेत्र के ग्राम फरेंदी, तिवारी टोला तिलहवा के पास गश्त के दौरान SSB और पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल की ओर जा रही एक संदिग्ध नेपाली नंबर प्लेट वाली बाइक (बजाज डिस्कवर, संख्या लू 23 प 2063) को रुकने का इशारा किया। खुद को घिरा देख बाइक सवार दोनों युवक भागने लगे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान भूपेन्द्र कुमार पाण्डे (23) एवं नूर मोहम्मद नाऊ (22), दोनों निवासी वार्ड 4, शुद्धोधन गांवपालिका, जिला कपिलवस्तु (नेपाल) के रूप में हुई है। जांच में बाइक से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं:

बुप्रेनॉरफिन (Buprenorphine) – 190 एम्पुल

डायजेपाम (Diazepam) – 200 एम्पुल

पढ़ें :- UP Legislature Winter Session 2025 : सीएम योगी, बोले- सरकार वंदे मातरम सहित हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

प्रोमेथाजीन हाइड्रोक्लोराइड (Promethazine Hydrochloride) – 200 एम्पुल

बरामद खेप की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार, इसे नेपाल के अवैध नशीले पदार्थ बाजार में खपाने की योजना थी।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/21/23 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय महराजगंज भेज दिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...