बताया तो यह भी जा रहा है कि जिस भगवा बिस्तर पर बाबा लेटे हुए नजर आ रहे है उसी पर लेटकर वे अपना सफर भी तय करते है।
भोपाल। प्रदेश के जबलपुर शहर में एक बाबा का अनोखा अंदाज लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है। दरअसल जिन बाबा की बात यहां हो रही है उनका भगवा बिस्तर है और वे इसी बिस्तर को बीच सड़क पर बिछाकर लेटे हुए नजर आ रहे है। फिलहाल गर्मी का प्रकोप है लेकिन भरी दोपहरी मंे उनका ये अंदाजा वीडियो के माध्यम से तेजी से वायरल भी हो रहा है।
बताया तो यह भी जा रहा है कि जिस भगवा बिस्तर पर बाबा लेटे हुए नजर आ रहे है उसी पर लेटकर वे अपना सफर भी तय करते है। बाबा ने भगवा कपड़े भी पहन रखे है और तेजी से वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट्स भी तेजी से ही आ रहे है। जबलपुर में पहली बार सड़क पर बिस्तर डालकर लेटने वाले बिस्तर बाबा नजर आ रहे हैं। शहर के कई इलाकों में भगवा बिस्तर बाबा देखे जा रहे हैं। जहां से भी गुजरते हैं बिस्तर बाबा वहां लोगों की भीड़ लग जाती है। सड़क पर बिस्तर डालकर लेटने को लोग आध्यात्मिक और धार्मिक साधना का हिस्सा मान रहे हैं। भगवा बिस्तर बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बाबा कहां से आ रहे और कहां जा रहे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।