HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Budget Session : सपा ने बीजेपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कोई नैतिकता का अस्थि कलश, तो कोई जंजीरों में बंधकर पहुंचा सदन…

UP Budget Session : सपा ने बीजेपी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कोई नैतिकता का अस्थि कलश, तो कोई जंजीरों में बंधकर पहुंचा सदन…

यूपी विधानसभा बजट सत्र (UP Assembly Budget Session) के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेता नैतिकता का अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे है। सपा MLC आशुतोष सिन्हा (SP MLC Ashutosh Sinha) साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे और कहा कि नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे। महाकुंभ का मुद्दा उठाएंगे, सरकार का घेराव करेंगे, हर सवाल करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा बजट सत्र (UP Assembly Budget Session) के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी के नेता नैतिकता का अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचे है। सपा MLC आशुतोष सिन्हा (SP MLC Ashutosh Sinha) साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे और कहा कि नैतिकता का अस्थि कलश लोकतंत्र के मंदिर में स्थापित करेंगे। महाकुंभ का मुद्दा उठाएंगे, सरकार का घेराव करेंगे, हर सवाल करेंगे।

पढ़ें :- NEP के प्रावधानों को शत प्रतिशत लागू कर यूपी को देश में रोल मॉडल के रूप में स्थापित करें : योगी

इस बीच समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान खुद को जंजीर में बांधकर लोगों के सामने आए। अतुल प्रधान का कहना है कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों का अपमान हुआ है। उसी को दिखाने के लिए मैंने यह जंजीर पहन रखी है, जिसके भार को सहना मुश्किल हो रहा है। आखिर उन भारतीयों ने इस जंजीर को कैसे पहना होगा?

वहीं, बजट सत्र को लेकर सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ​​ने कहा कि हम राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विरोध करेंगे क्योंकि वह सरकार की झूठी तारीफ करेंगी। यह सरकार पहले परीक्षा के पेपर लीक करती थी और अब राज्यपाल का भाषण भी लीक हो गया है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।

जबकि, सपा नेता आर. के. वर्मा ने यूपी विधानसभा बजट सत्र 2025-26 पर कहा,कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल महोदया के द्वारा सरकार की नीतियों का वाचन किया जाता है। स्वाभाविक रूप से विपक्ष, सरकार की गलत नीतियों का सदा से विरोध करता आया है और उसी कड़ी में समाजवादी पार्टी आज राज्यपाल महोदया के अभिभाषण का विरोध करेगी। साथ ही महाकुंभ में जो भगदड़ और कुप्रबंधन हुआ उसे लेकर समाजवादी पार्टी की मांग है कि मौतों का सही आंकड़ा जारी किया जाए। उनके घरों तक मुआवजा पहुंचाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाए।

लखनऊ पुलिस का बयान

पढ़ें :- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बोले- 'MPSC परीक्षाएं मराठी में आयोजित की जाएंगी

ADCP मनीषा सिंह ने कहा,कि विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसके मद्देनजर हम लोगों द्वारा सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। विधानसभा के चारों ओर के क्षेत्र को 6 भागों में विभाजित किया गया है। विधानसभा के आस-पास CCTV कैमरे लगे हुए हैं जिनके द्वारा हम निगरानी कर रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...