1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Monsoon Update : यूपी में कल से मौसम लेगा यू-टर्न, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Monsoon Update : यूपी में कल से मौसम लेगा यू-टर्न, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार 28 जून से अगले तीन दिनों तक पूरब से पश्चिम तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस दौरान अधिकतम पारा चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह मुताबिक, शनिवार से मंगलवार तक पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मौसम विभाग ने शनिवार 28 जून से अगले तीन दिनों तक पूरब से पश्चिम तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इस दौरान अधिकतम पारा चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह मुताबिक, शनिवार से मंगलवार तक पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं, 28 जून से 2 जुलाई तक एक बार फिर से मानसून सक्रिय होगा और पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश होगी।

पढ़ें :- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बनाना चाह रहे कोच गंभीर, तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों बादलों की आवाजाही के बीच वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...