अतरंगी आउटफिट्स के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैंस काफी लंबे समय से उनके कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू (Debut at the Cannes Film Festival) का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक्ट्रसे का वीज रिजेक्ट हो गया.
Urfi Javed news: अतरंगी आउटफिट्स के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैंस काफी लंबे समय से उनके कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू (Debut at the Cannes Film Festival) का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक्ट्रसे का वीज रिजेक्ट हो गया. जिसकी वजह से वो कान्स नहीं जा पाईं.
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं पिछले कुछ समय से ना तो कुछ अपलोड कर रही थी और ना ही कहीं दिख रही थी क्योंकि मैं बेहद ही बुरे दौर से गुजर रही थी.
मेरा बिजनेस काम नहीं कर रहा. मैंने कुछ अलग-अलग चीजें कीं लेकिन उनमें भी मुझे केवल रिजेक्शन ही देखना पड़ा. इंडी वाइल्ड की तरफ से कान्स में जाने का मौका लेकिन लेकिन खराब किस्मत के कारण मेरा वीजा ही कैंसिल हो गया. पिछले कुछ समय से कुछ क्रेजी आउटफिट आइडियाज पर काम कर रही थी. मेरी टीम और मेरा दिल टूट गया है.’
View this post on Instagram
पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
उर्फी जावेद ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘ मैं जानती हूं कि आपमें से बहुत से लोगों ने रिजेक्शन झेला होगा और मैं आप लोगों की स्टोरीज जानना चाहती हूं. चलिए एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं और ऊंचा उठाते हैं. रिजेक्शन दुनिया का अंत नहीं होता, यह आपको और भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. रिजेक्ट होने के बाद रोना-धोना काफी नॉर्मल है और यहां तक कि मैं भी बहुता रोई थी. जिंदगी में इतने रिजेक्शन झेलने के बाद, मैं रुक नहीं रही हूं और आपको भी रुकना नहीं चाहिए.’