1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की एपल के सीईओ टिम कुक से बात, कहा-भारत में बंद करो प्रोडक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की एपल के सीईओ टिम कुक से बात, कहा-भारत में बंद करो प्रोडक्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में एक बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने दावा किया कि, उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से बात की है और उनसे भारत में एपल के उत्पादन का विस्तार न करने के लिए कहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में एक बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने दावा किया कि, उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से बात की है और उनसे भारत में एपल के उत्पादन का विस्तार न करने के लिए कहा है।

पढ़ें :- 'इजरायल का साथ देने वाले वास्तव में आतंकवादी हैं...' सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इसको लेकर दावा किया गया है। ​इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, ट्रंप ने दोहा में एक कार्यक्रम में टिम कुक से बातचीत की। ट्रंप ने कहा कि, टिम कुक पूरे भारत में प्रोडक्शन यूनिट्स लगा रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि इस तरह से भारत में विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि अब मेरे कहने के बाद एपल की ओर से अमेरिका में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा।

रिपोर्ट में बताया गया है कि, ट्रंप ने कहा कि, इस बातचीत के बाद एपल अब अमेरिका में अपना उत्पादन बढ़ाएगा। हालांकि, उन्होंने चर्चा के परिणाम या भारत में एपल की योजनाओं में किसी भी बदलाव के बारे में और विवरण साझा नहीं किया। ट्रंप की टिप्पणी भारत की ओर से अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की चेतावनी के कुछ ही दिनों बाद आई है। भारत का यह प्रस्ताव अमेरिका की ओर से भारतीय स्टील और एल्युमीनियम निर्यात पर शुल्क बढ़ाने के जवाब में दिया गया था।

इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि, ट्रंप की हालिया टिप्पणियों से भारतीय निवेशक और लोग निराश हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की उनकी घोषणा से यह निराशा और बढ़ गई है। भारत में इस बात से भी नाराजगी है कि ट्रंप ने सुझाव दिया कि दोनों देशों को संघर्ष कम करने के लिए व्यापार की शर्त रखी गई। दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष को रोकने में मदद करने के लिए व्यापार को समझौते के साधन के रूप में इस्तेमाल करना भारत में किसी को भी पसंद नहीं आया। भारत में सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि व्यापार मामले पाकिस्तान के साथ सैन्य स्थिति पर बातचीत से जुड़े थे।

 

पढ़ें :- ईरान पर होने वाला है परमाणु हमला! समझिए ट्रंप और मुनीर की मुलाकात के मायने

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...