1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. USA defeated BAN: टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएसए ने किया बड़ा उलटफेर; बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा

USA defeated BAN: टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएसए ने किया बड़ा उलटफेर; बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा

USA defeated BAN: टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएसए की क्रिकेट टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्‍लादेश को पांच विकेट से रौंदा दिया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को ह्यूस्‍टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मेजबान टीम ने तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल की।

By Abhimanyu 
Updated Date

USA defeated BAN: टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएसए (USA) की क्रिकेट टीम ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्‍लादेश (Bangladesh) को पांच विकेट से रौंदा दिया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार को ह्यूस्‍टन के प्रेयरी व्यू क्रिकेट कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मेजबान टीम ने तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से जीत हासिल की।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

दरअसल, सीरीज के पहले टी20 मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्‍लादेश टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए। टीम की ओर से तौहिद ह्दय ने सर्वाधिक 58 रन और महमूदुल्‍लाह ने 31 रन की पारी खेली। यूएसए की ओर से स्टीवन टेलर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। इसके बाद 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम ने कोरी एंडरसन (34*) और हरमीत सिंह (33*) की उम्‍दा पारियों के बदौलत 3 तीन गेंदें शेष रहते पांच विकेट से मैच जीत लिया।

बता दें कि यह यूएसए और बांग्लादेश की टीमों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच रहा, जिसमें जीत हासिल करके यूएसए ने इतिहास रच दिया है। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया। अब सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को ह्यूस्‍टन में ही खेला जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...