बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) पिछली बार फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आए थे. उनके तमाम चाहने वाले फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की अपकमिंग मूवीज का इंतजार कर रहे हैं. वरुण धवन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग में बिजी हैं.
Varun Dhawan Video: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) पिछली बार फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आए थे. उनके तमाम चाहने वाले फैंस अपने पसंदीदा एक्टर की अपकमिंग मूवीज का इंतजार कर रहे हैं. वरुण धवन की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म के सेट से उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि वरुण धवन गिरते-गिरते बचे हैं.
उनके इस वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि वरुण धवन के साथ ये घटना कैसे हुई है. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर उनके जूते के फीते आपस में बांध देती हैं. इसके बाद वरुण धवन चलते हैं और गिरते-गिरते बचते हैं. इस दौरान एक्ट्रेस मौनी रॉय और डायरेक्टर उन्हें संभालते हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
इसके बाद वह संभलते हुए एक कुर्सी पर बैठते हैं. इस तरह से वरुण धवन के साथ मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय मस्ती करती नजर आती हैं. एक्टर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘इन लड़कियों द्वारा बुली किया गया.’ वरुण धवन के इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘मौनी और मृणाल बहुत शरारती हैं.’ एक फैन ने लिखा है, ‘मौनी और मृणाल के बीच फंस गया वरुण.’ एक फैन ने लिखा है, ‘इस फिल्म का इंतजार है.’ एक फैन ने लिखा है, ‘गिर मत जाना.’