उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां मान मंदिर घाट के पास यात्रियों से भरी नाव पलट गई। नाव में 60 लोग सवार थे। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस और नाविकों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां मान मंदिर घाट के पास यात्रियों से भरी नाव पलट गई। नाव में 60 लोग सवार थे। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस और नाविकों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नाव पर सवार सभी लोग उड़ीसा के रहने वाले थे। यह हादसा मान मंदिर घाट के उस पार गंगा के बीच में बड़ी नाव और छोटी नाव के बीच टक्कर के बाद हुआ। नाव में सवार सभी श्रद्धालुओं ने लाइफ जैकेट पहनी थी, जिससे सभी यात्री सुरक्षित बचाए जा सके। मौके पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौजूद हैं।
वाराणसी के मान मंदिर घाट पर पलटी नाव
नाव पर करीब 12 यात्री थे सवार pic.twitter.com/Tt3rGVQbkh
— Priya singh (@priyarajputlive) January 31, 2025
पढ़ें :- Lucknow News: मोहनलालगंज में घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी
सामने आए वीडियो में एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों को देखा जा सकता है, जो गंगा नदी से यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। राहत की बात तो यह है कि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं और ऐसा इस वजह से मुमकिन हो पाया, क्योंकि सभी यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी।