बॉलीवुड के चहेते एक्टर अनुपम खेर (Actor Anupam Kher) 70 साल की उम्र में भी कितने हिट और फिट हैं। बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) की कार जंगल में फंस गई, जिसके बाद सेट पर पहुंचने के लिए इनको जो करना पड़ा उसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
मुंबई। बॉलीवुड के चहेते एक्टर अनुपम खेर (Actor Anupam Kher) 70 साल की उम्र में भी कितने हिट और फिट हैं। बता दें कि हाल ही में अनुपम खेर (Anupam Kher) की कार जंगल में फंस गई, जिसके बाद सेट पर पहुंचने के लिए इनको जो करना पड़ा उसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
बताते चले कि अभिनेता अनुपम खेर (Actor Anupam Kher) इन दिनों हैदराबाद में प्रभास के साथ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस शूटिंग के दौरान उनके साथ एक ऐसा मजेदार वाकया हुआ, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। अनुपम खेर (Anupam Kher) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें वो जंगल जैसी जगह में फंसे नजर आते हैं और फिर दीवार फांदकर शूटिंग सेट तक पहुंचते हैं।
70 साल की उम्र में भी अनुपम खेर कितने फिट,इंस्टाग्राम पर वीडियो को किया शेयर
View this post on Instagram
पढ़ें :- Oscar Awards 2029 : अब टीवी पर नहीं, सिर्फ यूट्यूब पर दिखेंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स, जानिए क्या है वजह?
एक्टर ने खुद की अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया। शुरुआत में अनुपम खेर एक तंग रास्ते पर खड़ी कार के पास खड़े नजर आते हैं। रास्ते के दोनों ओर हरियाली है और दूर कहीं शूटिंग सेट की झलक दिखाई देती है। अभिनेता सफेद टी-शर्ट, ग्रे पैंट और कैप में हैं और बताते हैं कि उनके ड्राइवर शूटिंग सेट का रास्ता भूल गए, जिस कारण वो जंगल जैसी जगह में फंस गए।
वीडियो में अनुपम कहते हैं, ‘आज ड्राइवर शूटिंग के लिए रास्ता भूल गया और मुझे जंगल में ले आया। शूटिंग उस दीवार के उस पार हो रही है।’ इसके बाद वो हंसते हुए कहते हैं, ‘अब यूनिट वाले मुझे जंगल से निकालकर सीढ़ियों के ज़रिए सेट तक पहुंचाएंगे। देखो, क्या-क्या करना पड़ता है इस प्रोफेशन में।’ बिना किसी घबराहट के वो एक कुर्सी पर चढ़ते हैं, फिर सीढ़ियों की मदद से दीवार पार करते हैं और दूसरी तरफ पहुंचते ही यूनिट के लोगों का शुक्रिया अदा करते हैं।
अनुपम ने कैप्शन में लिखा, ‘इस तरफ से उस तरफ! अपने 40 साल के फिल्मी करियर में मैंने अलग-अलग तरीकों से शूटिंग सेट में एंट्री की है, लेकिन आज का अनुभव सबसे अलग और मजेदार रहा।’ वो बताते हैं कि ये शूटिंग प्रभास की आने वाली फिल्म के लिए हो रही है, जिसका नाम फिलहाल तय नहीं हुआ है। इस फिल्म को हनु राघवपुडी डायरेक्ट कर रहे हैं और मित्री मूवी मेकर्स इसका निर्माण कर रहे हैं।