HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video -योगी सरकार पर भड़के BJP विधायक, बोले-अगर आरोपी के घर पर नहीं चला बुलडोजर, मैं कानून हाथ में लूंगा चाहें, मुझे फांसी हो जाए

Video -योगी सरकार पर भड़के BJP विधायक, बोले-अगर आरोपी के घर पर नहीं चला बुलडोजर, मैं कानून हाथ में लूंगा चाहें, मुझे फांसी हो जाए

यूपी के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने योगी सरकार के बनाए सिस्टम पर सवाल उठा दिया है। एक रेप विक्टिम की समस्याओं को सुनने के बाद भड़के नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि यदि एक सप्ताह में आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया गया तो वह खुद बुलडोजर लेकर निकल जाएंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के गाजियाबाद जिले की लोनी विधानसभा सीट (Loni Assembly Seat) से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर (BJP MLA Nandkishore Gurjar) ने योगी सरकार (Yogi Government) के बनाए सिस्टम पर सवाल उठा दिया है। एक रेप विक्टिम की समस्याओं को सुनने के बाद भड़के नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि यदि एक सप्ताह में आरोपी के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया गया तो वह खुद बुलडोजर लेकर निकल जाएंगे। गुर्जर ने कहा कि भले ही उन्हें फांसी दे दी जाए, लेकिन वह कानून को अपने हाथ में ले लेंगे। उन्होंने गाजियाबाद में कमिश्नरेट व्यवस्था को खत्म करके दोबारा कप्तानी सिस्टम को लाने की मांग की। इस मामले में हम मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे।

पढ़ें :- Viral video: बरेली में स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, मनचले को सिखाया ये सबक

नंद किशोर गुर्जर ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विक्टिम ‘लव जिहाद’ की शिकार है। एक ओयो होटल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया। विधायक ने आरोप लगाया पीड़िता को कोर्ट में जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता के घर को कई बार घेरा जा चुका है। वह कमिश्नर के पास गई, निचले वाले अधिकारी सुनते नहीं हैं, वह अपने ऑफिस से निकलते नहीं हैं।

बीजेपी नंद किशोर ने अपने एक्स हैंडल पर कई ऐसे वीडियो साझा किए हैं जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘लूट मची है। हम चाहते हैं कि यहां कमिश्नरेट सिस्टम खत्म हो, कप्तान सिस्टम लागू हो। गाजियाबाद में क्राइम नहीं था। पिछले डेढ़-दो साल में हाहाकार मचा है। उन्होंने कहा कि कमिश्नरी सिस्टम ने बेड़ा गर्क कर दिया है। कौन सलाहकार है? कौन सिस्टम को चला रहा है? कौन बना रहा है? पुलिसवाले सुनने को तैयार नहीं हैं। खुलेआम मुसलमान गरीबों के घरों में घुस जा रहे हैं। हमें खुद जाकर लड़ना पड़ रहा है। अगर हमें लड़ना है तो फिर पुलिस की जरूरत क्या है?

विधायक ने पुलिस को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए कहा कि इस बेटी की व्यथा देखी नहीं जा रहा है। इससे ज्यादा तकलीफ क्या हो सकती है। लोनी की हर बेटी, मां, हमारी मां, बहन, बेटी है। उसके साथ दुराचार होगा और धमकी दी जाती है। यहां यदि बुलडोजर नहीं चला, मैं खुद बुलडोजर लेकर निकलूंगा फिर। कानून हाथ में लेना पड़ेगा, फिर उसके लिए फांसी लगे, जेल जाना पड़े।

पुलिस कमिश्नर पर भड़के बीजेपी विधायक

पढ़ें :- फर्जी एनकाउंटर कर अपनी पीठ थप-थपा रहे, सरकार आते ही जांच होगी...भाजपा सरकार पर धर्मेंद्र यादव का निशाना

नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस पर भड़के हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर घर में बैठा रहेगा। पीड़ितों के एप्लीकेशन नीचे तक आएगी नहीं। वहीं कूड़े के ढेर में डाल देगा। नरक मचा दिया है पूरे गाजियाबाद में। जिस तरह का माहौल बन रहा है। ऐसा मैंने कभी नहीं देखा। कोई भी अपराधी घर में घुस जा रहा है। कोई सुनती ही नहीं। गाजियाबाद में जितने पुलिस वाले हो गए उतनी डकैती बढ़ गई। पहले गाजियाबाद में एक कप्तान होता था। अपराधी मारे जाते थे। टांग में गोली मार दी। इसका कोई मतलब है। टांग में ही गोली लगती है, सर में गोली नहीं लगती। सारे गुंडों ने नरक मचा दिया है।

गाजियाबाद में बढ़ गए अपराध

बीजेपी विधायक ने कहा कि पूरे गाजियाबाद में लूट, चैन छीन लेना, मर्डर, डकैती, चाकू मार देना अब आम बात हो गई है। लोनी के हालात ऐसे हो गए हैं कि बदमाश घर में घुसकर लूट कर रहे हैं। रेप पीड़िता मुझसे मिली। पीड़िता ने बताया कि पड़ोसी आकिल ने होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया था। आरोपी जेल गया, लेकिन अब जमानत पर आकर फिर धमका रहा है। जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी कई गुंडे लेकर पहले कोर्ट में पहुंचा। वहां से वो किसी तरह भागकर घर आई तो आरोपी घर तक आ गए। अब पूरे परिवार की जान को खतरा बना हुआ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...