बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Bollywood actress Kalki Koechlin) अपनी फिल्मों में किरदारों को कुछ इस तरह निभाती हैं कि हर कोई उनकी एक्टिंग से खुश हो जाता है। इतना ही नहीं, कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) एक्टिंग के अलावा खुलकर अपनी बातों को रखने के लिए भी जानी जाती हैं।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Bollywood actress Kalki Koechlin) अपनी फिल्मों में किरदारों को कुछ इस तरह निभाती हैं कि हर कोई उनकी एक्टिंग से खुश हो जाता है। इतना ही नहीं, कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) एक्टिंग के अलावा खुलकर अपनी बातों को रखने के लिए भी जानी जाती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने पॉलीएमरी रिलेशनशिप (Polyamory Relationships) को लेकर अपनी राय सामने रखी। उन्होंने माना कि जवानी के दिनों में वो ऐसा करती थीं। उन्हें तब वो ठीक लगता था।
क्या है ‘पॉलीएमरस रिलेशनशिप’?
पॉलीएमरी ग्रीक और लैटिन भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है। पॉली का मतलब कई या फिर एक से ज्यादा और एमरस का मतलब प्रेम। यानी कि एक समय में एक से ज्यादा लोगों से प्यार करने का चलन। इसे हम मल्टीपल रिलेशनशिप (Multiple Relationships) भी कह सकते हैं। पॉलीएमरी की एक सबसे बड़ी और जरूरी शर्त है कि रिश्तों में ईमानदारी और पारदर्शिता होनी चाहिए। इस रिश्ते में शामिल हर पार्टनर एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और सबकी सहमति के बाद ही रिश्ता आगे बढ़ता है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, फिल्म निर्माता बने प्रीतिश नंदी ने दुनिया को कहा अलविदा
मल्टीपल अफेयर्स वाली रिलेशनशिप पर क्या बोलीं कल्कि कोचलिन?
Hauterrfly के साथ खास बातचीत में कल्कि से पूछा गया कि क्या वो अपने जीवन में मल्टीपल अफेयर्स (पॉलीएमरी) वाली रिलेशनशिप रख सकती हैं? इस पर कल्कि ने साफ कहा कि वो शादी शुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है तो उनके पास यह सब करने का वक्त नहीं है। हालांकि, कल्कि ने माना कि अतीत में वो ऐसी रिलेशनशिप का हिस्सा रह चुकी हैं।
ऐसी रिलेशनशिप को बताया च्वाइस कल्कि ने कहा कि एक साथ कई रिलेशनशिप (Polyamory Relationships) में रहना एक च्वाइस होती है, जो भी शख्स ऐसी रिलेशनशिप में होते हैं उन्हें अपने दिमाग में कुछ नियम और बाउंड्री बनानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि यह आपके सोशल सर्किल से हो सकता है और लोग आमतौर पर ऐसी रिलेशनशिप में बहुत गहराई में नहीं जाते हैं। कल्कि ने कहा कि हालांकि उन्होंने ऐसे लोग भी देखे हैं जो अपने परिवार के साथ-साथ पॉलीएमरी रिलेशनशिप (Polyamory Relationships) भी कर लेते हैं।
जब घर नहीं बसाना चाहती थीं कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के अपने दिनों को याद करते हुए कल्कि ने कहा, “मेरे लिए वो मेरे जीवन का बहुत अलग दौर था। मैं बहुत यंग थी। मुझे घर बसाने में दिलचस्पी नहीं थी, तब मेरे लिए वो ठीक था। इसके पीछे विचार कुछ ऐसा था कि एक दूसरे के लिए मुख्य व्यक्ति बनें लेकिन साथ ही यह एक प्रयोग की तरह भी हो।
अनुराग कश्यप से हुई थी पहली शादी
कल्कि के निजी जीवन की बात करें तो कल्कि ने साल 2011 में अनुराग कश्यप से शादी की थी। हालांकि, साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया था। कल्कि ने इसके बाद गाइ हर्शबर्ग संग शादी रचाई। वहीं, कल्कि की फिल्मों की बात करें तो उन्हें फिल्म शैतान, ये जवानी है दीवानी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और गली बॉय जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अनुराग कश्यप की फिल्म डेव-डी से की थी।