1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: बरसाना में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में मारपीट, गार्ड ने गुस्से में महिला को दिया धक्का

Video: बरसाना में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में मारपीट, गार्ड ने गुस्से में महिला को दिया धक्का

उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में फेमस राधारानी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं और मंदिर की महिला सुरक्षाकर्मियों में झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला गार्ड और श्रद्धालु के बीच हाथापाई होती नजर आ रही है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में फेमस राधारानी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं और मंदिर की महिला सुरक्षाकर्मियों में झड़प का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला गार्ड और श्रद्धालु के बीच हाथापाई होती नजर आ रही है।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

इस दौरान कुछ पुरुष सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे है।जो श्रद्धालुओं को किनारे करके बीच बचाव की कोशिश करते नजर आये। इस दौरान एक महिला सुरक्षाकर्मी एक महिला श्रद्धालु को धक्का देती हुई नजर आयी। जिससे महिला जमीन पर गिर जाती है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स ते अनुसार यह वायरल वीडियो 12 अप्रैल का बताया जा रहा है। पंजाब से आई कुछ महिला श्रद्धालुओ की महिला सुरक्षाकर्मी से कहासुनी हो गई। जो बाद में हाथापाई में बदल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं से मंदिर के दूसरे गेट से प्रवेश करने के लिए कह रही थी।

इस बात पर कुछ महिलाओं ने सुरक्षाकर्मियों से बहस करनी शुरु कर दी देखते देखते बहस मारपीट तक पहुंच गई।जैसे ही हालात और खराब हुए, मंदिर में तैनात पुरुष गार्ड्स ने मोर्चा संभाला और महिलाओं को रोकने की कोशिश की। वीडियो में एक गार्ड को गुस्से में एक महिला श्रद्धालु को जमीन पर गिराते भी देखा गया जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...