1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: आगरा में डीजे की तेज आवाज को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दूल्हे पर किया हमला, चार घायल

Video: आगरा में डीजे की तेज आवाज को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने दूल्हे पर किया हमला, चार घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना एत्मादपुर के छलेसर इलाके में दलित दूल्हे की बारात पर दबंगों ने हमला कर दिया।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मथुरा के वृंदावन से आई बारात पर डीजे की तेज आवाज बजाने को लेकर विवाद हो गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना एत्मादपुर के छलेसर इलाके में दलित दूल्हे की बारात पर दबंगों ने हमला कर दिया।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मथुरा के वृंदावन से आई बारात पर डीजे की तेज आवाज बजाने को लेकर विवाद हो हुआ था।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इसमें चार लोग घायल हो गए है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

miscreants attacked the wedding procession of a Dalit groom in a dispute over loud DJ sound

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आगरा के एत्मादपुर में बारात में तेज आवाज में डीजे बजने को लेकर जमकर मारपीट हुई। दबंगों ने बारात पर हमला कर दूल्हे को घोड़ी से उतार दिया।मामले में दूल्हन पक्ष के लोगो ने थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दुल्हन की मां ने आरोप लगाया कि जब दूल्हा घोड़ी पर चढ़ रहा था तभी गांव के पंद्रह बीस दबंग लोग डंडे और तलवार ,फरसा लेकर आ गए और बारात पर हमला कर दिया। उन्होंने दूल्हे को घोड़ी से नीचे उतार कर पीटा और उसकी सोने की चैन भी तोड़ दी। वहीं पिता ने नथौली सिंह ने बताया कि हमला सुनियोजित तरीके से किया गया और महिलाओं ने किसी तरह दूल्हे को बचाया। दूल्हा पैदल ही मैरिज होम पहुंचा जहां बारात के पहुंचने के बाद गेट बंद कर दिया गया।

पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर हालात संभाले गए। एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि झगड़ा डीजे की तेज आवाज को लेकर हुआ था। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में गुस्से का माहौल है और वो आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे है।

पढ़ें :- नौतनवा:अस्पताल चौराहे पर दिनभर जाम, मरीज-छात्र बेहाल, जिम्मेदार मौन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...