HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Video-भारत के बाल ज्योतिषी अभिज्ञ आनंद ने म्यांमार व बैंकाक में आए भीषण भूकंप की 1 मार्च को ही कर दी थी भविष्यवाणी

Video-भारत के बाल ज्योतिषी अभिज्ञ आनंद ने म्यांमार व बैंकाक में आए भीषण भूकंप की 1 मार्च को ही कर दी थी भविष्यवाणी

म्यांमार (Myanmar) , बैंकाक (Bangkok) और उसके आस-पास के देशों में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप (Destructive earthquake) ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप (Earthquake) के चलते हजारों लोगों की जान चली गई, लाखों लोग तबाह हो गए। क्या आपकाे मालूम है कि इस विनाशकारी भूकंप (Destructive earthquake) की पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। म्यांमार (Myanmar) , बैंकाक (Bangkok) और उसके आस-पास के देशों में शुक्रवार को आए विनाशकारी भूकंप (Destructive earthquake) ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप (Earthquake) के चलते हजारों लोगों की जान चली गई, लाखों लोग तबाह हो गए। क्या आपकाे मालूम है कि इस विनाशकारी भूकंप (Destructive earthquake) की पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी? यह बच्चा है भारतीय ज्योतिष अभिज्ञ आनंद (India’s child astrologer Abhigya Anand) है, जो कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की सटीक भविष्यवाणी के लिए जाना जाता है।

पढ़ें :- Earthquake Huge Casualties: म्यांमार और थाइलैंड में आए भूकंप में 1000 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका, अस्पतालों में खून की किल्लत

1 मार्च को ही दे दिया था भूकंप का हिंट

दावा किया जा रहा है कि अभिज्ञ ने तीन हफ्ते पहले ही भूकंप की चेतावनी जारी कर दी थी। अभिज्ञ के यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च को अपलोड हुए इस वीडियो में दावा किया गया था कि अगले कुछ हफ्ते या फिर इस साल के मध्य में भीषण भूकंप तबाही मचाने वाला है। अभिज्ञ आनंद का जन्म अक्टूबर 2006 में हुआ था, वे कर्नाटक के एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। आनंद ने बहुत कम उम्र में ही ज्योतिष, वास्तु, आयुर्वेद और धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन शुरू कर दिया था। वे 14 वर्ष की उम्र में दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रमाणित ज्योतिषी बन गए थे। वे संस्कृत, वेद, पुराण और ज्योतिष शास्त्र में पारंगत हैं।

पहले ही कर दी थी महामारी की भविष्यवाणी

पढ़ें :- Video : म्यांमार में 7.7 की तीव्रता से दो बार कांपी धरती, बैंकॉक तक महसूस किए गए भूकंप के झटके

अभिज्ञ आनंद (Abhigya Anand) ने 2019 में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी (COVID-19) आने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि दिसंबर 2019 से अप्रैल 2020 के बीच पूरी दुनिया में एक महामारी फैलेगी। इस महामारी का कारण उन्होंने ग्रहों की अशुभ स्थिति, विशेष रूप से राहु और केतु का प्रभाव बताया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि इस महामारी का असर स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्थिरतापर पड़ेगा। उनकी भविष्यवाणी के अनुसार कई लोगों की जान जाएगी और अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा। उनकी यह भविष्यवाणी काफी हद तक सटीक साबित हुई, जिससे वे पूरी दुनिया में चर्चा में आ गए।

2025-2026 में दुनिया एक बार फिर बड़े संकट से गुजरेगी

अभिज्ञ आनंद (Abhigya Anand) ने रूस-यूक्रेन युद्ध की भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि फरवरी 2022 के आसपास एक बड़ा सैन्य संघर्ष होगा, जो सच साबित हुआ। आनंद ने भविष्यवाणी की थी कि 2023 में वैश्विक महंगाई और आर्थिक संकट बढ़ेगा। उन्होंने कहा था कि बाजार में गिरावट और मंदी का दौर रहेगा, जो कई देशों में देखने को मिला। उन्होंने भूकंप, बाढ़ और तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं के बारे में भी चेतावनी दी थी, जिनमें से कई सच साबित हुईं। अभिज्ञ आनंद ने भविष्यवाणी की है कि 2025-2026 में दुनिया एक बार फिर बड़े संकट से गुजरेगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि शनि और राहु-केतु के अशुभ संयोग के कारण यह संकट और गहरा हो सकता है।

अभिज्ञ आनंद की प्रसिद्धि और यूट्यूब चैनल

अभिज्ञ आनंद (Abhigya Anand) का यूट्यूब चैनल “Conscience” है, जिस पर वे ज्योतिष, वास्तु, स्वास्थ्य और धार्मिक ज्ञान से जुड़ी बातें साझा करते हैं। उनके चैनल पर 40 लाख+ से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उनकी वीडियो को लाखों लोग देखते हैं और उनकी भविष्यवाणियों को गंभीरता से लेते हैं। आनंद की ज्योतिषीय भविष्यवाणियां संस्कृत और अंग्रेजी में होती हैं, जिससे वे भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रसिद्ध हो गए हैं।कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी भविष्यवाणियां सामान्य भविष्यवाणियों पर आधारित होती हैं, जिन्हें किसी भी घटना से जोड़ा जा सकता है। हालांकि, उनके समर्थकों का मानना है कि उनकी ज्योतिषीय गणना और ग्रह स्थिति का आकलन सटीक और प्रभावशाली होता है।

पढ़ें :- Video- फ्लाइट में $ex कर रहा था कपल, क्रू सदस्यों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...