Ahmedabad plane crash victim resident Doctor Anil video: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन हादसे में अब तक 274 लोगों की मौत की खबर है। इस घटना में प्लेन में सवाल लोगों के साथ-साथ बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे लोगों की भी मौत हुई है। इस बीच हादसे एक रेजिडेंट डॉक्टर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते-गिड़गिड़ाते हुए घर खाली करने के लिए वक्त मांग रहा है। डॉक्टर ने स्थानीय मीडिया से कहा कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है, उन्हे घर खाली के लिए कहा गया है, इसके लिए दो-तीन दिन का वक्त तो मिलना ही चाहिए।
Ahmedabad plane crash victim resident Doctor Anil video: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए प्लेन हादसे में अब तक 274 लोगों की मौत की खबर है। इस घटना में प्लेन में सवाल लोगों के साथ-साथ बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे लोगों की भी मौत हुई है। इस बीच हादसे एक रेजिडेंट डॉक्टर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रोते-गिड़गिड़ाते हुए घर खाली करने के लिए वक्त मांग रहा है। डॉक्टर ने स्थानीय मीडिया से कहा कि उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती है, उन्हे घर खाली के लिए कहा गया है, इसके लिए दो-तीन दिन का वक्त तो मिलना ही चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेजिडेंट डॉक्टर अनिल विमान हादसे और अस्पताल के पास से जबरन सरकारी निकासी के बीच कैमरे सामने रो पड़े। डॉक्टर अनिल के अनुसार, वह चार साल यहां रह रहे हैं। वह और उनकी पत्नी असिसटेंट प्रोफेसर हैं। जब हादसा हुआ वे ड्यूटी पर थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डॉक्टर अनिल कहते हैं- इतना आसान नहीं होता रातों-रात खाली करना… हमको दो-तीन दिन की मोहलत मिलनी चाहिए।’ वह रोते-गिड़गिड़ाते आगे कहते हैं- मैं आप लोगों के आगे हाथ जोड़कर विनती करता हूं… प्लीज मेरी बच्ची एडमिट है मेरे घर की मेड एडमिट है, प्लीज मुझे दो तीन दिन का टाइम दो घर खाली करने के लिए…’ इस दौरान डॉक्टर ने मीडियाकर्मियों से उनकी बात को जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
डॉक्टर ने आगे कहा, ‘मैं यहां पर हेल्पलेस हूं। मेरे घर वाले नहीं हैं। मुझे माफ कर दो, मेरी कोई गलती नहीं है। मैं हॉस्पिटल में काम कर रहा था। प्लीज आप मीडिया वाले मेरी हेल्प करो। प्लीज मैं यू्ं ही नहीं रो रहा हूं, मैं परेशान हूं।’ उन्होंने रोते हुए कहा, ‘प्लीज थोड़ी इंसानियत रखो मेरी डिमांड सिर्फ इतनी है कि हमें थोड़ा वक्त दिया जाए, ये सामान शिफ्ट करने के लिए। कल ही ये हादसा हुआ है हमको आज ही ये सब खाली करने को कहा जा रहा है। प्लीज थोड़ी इंसानियत रखो। मेरी बच्ची एडमिट है वहां पर, मुझे अभी वहां होना चाहिए था। मैं चार साल से यहीं पर हूं, पूरी डिग्री ली है। मैं और मेरी वाइफ यहां असिसटेंट प्रोफेसर हैं, हम दोनों उस वक्त ड्यूटी पर थे। हमारी बच्ची और मेड यहां पर थीं। उन लोगों को गार्ड ने बचाया और एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया था।’
“मेरी बच्ची और मेड हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मुझे अभी वहां होना चाहिए। प्लीज मुझे घर खाली करने के लिए थोड़ा वक्त दो”
ये दर्द है डॉक्टर अनिल का। अनिल और पत्नी ड्यूटी पर थे, इसलिए प्लेन क्रैश में बच गए। प्लेन गिरने वाली जगह ये रहते थे, अब इन्हें घर खाली करने को बोला गया है।
Report :… pic.twitter.com/9ml2CRum2rपढ़ें :- AAP विधायक हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार; केजरीवाल बोले- उपचुनाव हारने से बौखला गयी है बीजेपी
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 14, 2025