1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video- शाहजहांपुर में ज्वाइनिंग के दिन ही SDM ​रिंकू सिंह से वकीलों ने कान पकड़कर करवाई उठक-बैठक, जानें पूरा मामला?

Video- शाहजहांपुर में ज्वाइनिंग के दिन ही SDM ​रिंकू सिंह से वकीलों ने कान पकड़कर करवाई उठक-बैठक, जानें पूरा मामला?

यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) में अपनी ज्वाइनिंग के पहले ही दिन मंगलवार को आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह (IAS Officer Rinku Singh) को हंगामे का सामना करना पड़ा। वकीलों की नराजगी चलते उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी पड़ी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

शाहजहांपुर । यूपी (UP) के शाहजहांपुर जिले (Shahjahanpur District) में अपनी ज्वाइनिंग के पहले ही दिन मंगलवार को आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह (IAS Officer Rinku Singh) को हंगामे का सामना करना पड़ा। वकीलों की नराजगी चलते उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक लगानी पड़ी। एक आईएएस अधिकारी की इस तरह से कान पकड़ कर उठक-बैठक करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने मंगलवार को ही पुवायां तहसील (Puwaiyan Tehsil) में ज्वाइनिंग की थी। इसके बाद साफ सफाई को लेकर विशेष निर्देश जारी किए। इसी बीच तहसील परिसर में एक वकील के खुले में पेशाब करते देख रिंकू सिंह नाराज हो गए।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

उन्होंने वकील से ऐसा करने के कारण उठक-बैठक कराई। इसके साथ ही ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी भी दी। एक वकील से इस तरह उठक बैठक की खबर वहां से कुछ दूर चल रहे वकीलों के धरना स्थल पर पहुंची तो आक्रोश फैल गया। उठक बैठक करने वाला वकील भी धरना स्थल पर पहुंच गया। इसके बाद आक्रोशित वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एसडीएम रिंकू सिंह को इसकी जानकारी हुई तो वह खुद ही धरना स्थल पर पहुंच गए। वकीलों से माफी मांगते हुए कान पड़ककर उठक-बैठक करने लगे।

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि वकील उनका मजाक उड़ाते हुए और उन्हें कान पकड़ने को मजबूर करते हैं। यह दृश्य कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि एक प्रशासनिक अधिकारी को इस तरह के अपमान का सामना करना पड़ा।

IAS अफसर की प्रतिक्रिया

वीडियो में IAS रिंकू सिंह राही को वकीलों से माफी मांगते हुए देखा जा सकता है। वह लगातार माफी मांगते हुए वकीलों से अनुरोध करते नजर आए। रिंकू सिंह राही ने कहा कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने का नहीं था और वह आगे से इस तरह की स्थिति उत्पन्न न होने की कोशिश करेंगे।

पुवायां तहसील के माहौल पर असर

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

इस घटना के बाद से पुवायां तहसील में प्रशासन और वकीलों के बीच संबंधों में तनाव बढ़ गया है। स्थानीय स्तर पर इस घटना को लेकर कई चर्चाएँ हो रही हैं। वकील समाज में इसकी तीव्र आलोचना की जा रही है, जबकि प्रशासनिक अधिकारी इसे एक अनहोनी घटना के रूप में देख रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...