1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. VIDEO : सलमान खान के फैंस ‘सिकंदर’ के शो में थिएटर में जलाए पटाखे, मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागते दिखे दर्शक

VIDEO : सलमान खान के फैंस ‘सिकंदर’ के शो में थिएटर में जलाए पटाखे, मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागते दिखे दर्शक

बॉलीबुड अ​भिनेता सलमान खान (Salman Khan) के लिए फैंस इस कदर दीवाने हैं कि वो एक्टर के लिए हर सीमा लांघ जाने को तैयार रहते हैं। कई बार वो प्यार के साथ-साथ सुरक्षा की भी लांघ जाते हैं। हाल ही ईद पर जब सलमान की 'सिकंदर' रिलीज हुई, तो कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीबुड अ​भिनेता सलमान खान (Salman Khan) के लिए फैंस इस कदर दीवाने हैं कि वो एक्टर के लिए हर सीमा लांघ जाने को तैयार रहते हैं। कई बार वो प्यार के साथ-साथ सुरक्षा की भी लांघ जाते हैं। हाल ही ईद पर जब सलमान की ‘सिकंदर’ रिलीज हुई, तो कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। एक थिएटर के अंदर सलमान के फैंस ने खूब पटाखे फोड़े और हुड़दंग काटा, जिसका वीडियो सामने आया है, और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव के एक थिएटर का बताया जा रहा है। इसमें लोग ‘सिकंदर’ में सलमान की एंट्री पर पटाखे फोड़ते और चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग बचने के लिए भागते भी नजर आए। लेकिन जब ‘जोहरा जबीं’ गाना आया, तो दर्शक झूमने लगे। वहीं, ‘सिकंदर’ के ओपनिंग डे पर सलमान के फैंस गेटी गैलेक्सी थिएटर के बाहर फिल्म के पोस्टर लिए खड़े नजर आए थे। कुछ फैंस ने ‘सिकंदर’ लिखा हुआ केक काटा था और कुछ फैंस ढोल-नगाड़े बजाते नजर आए।

पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस का रंगबाज सिपाही 99 रुपए में मांगी सोने की चेन, दुकानदार के असमर्थता जताने पर बोला-'तुम्हारे शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला दूंगा...'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...