HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. Maha Kumbh 2025
  3. VIDEO : महाकुंभ पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संगम में किया स्नान, बोले-11 बार लगाईं डुबकी

VIDEO : महाकुंभ पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संगम में किया स्नान, बोले-11 बार लगाईं डुबकी

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रविवार दोपहर को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रविवार दोपहर को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। गणतंत्र दिवस के दिन जहां संगम में पहुंचकर आस्था की डुबकी लागने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने 11 डुबकी लगाई है।

पढ़ें :- अखिलेश ने योगी को घेरा,कहा- 'कल कर रहे थे जो ख़िलाफ़त आगे बढ़कर,आज वाहवाही लूट रहे ‘उर्दू’ के शेर पढ़कर'

पढ़ें :- ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने दी प्रतिक्रिया, बोले- हम इसका विरोध नहीं कर पाएंगे

बता दें कि रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव एयरपोर्ट से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचे थे। संगम तट पर पहुंचकर सपा प्रमुख ने पवित्र स्नान किया। सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव स्नान करने के बाद समाजवादी पार्टी के शिविर में भी जा सकते हैं। इसके अलावा वह कई संत महात्‍माओं के पंडाल में भी जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसके पहले 23 जनवरी को अखिलेश यादव के महाकुंभ जाने की योजना थी लेकिन किसी कारणवश कार्यक्रम टल गया था। लेकिन रविवार को महाकुंभ पहुंचकर उन्होंने सभी हैरत में डाल दिया।

अखिलेश यादव बोले- ‘विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं ‘

वहीं, प्रयागराज महाकुंभ में विपक्षी नेताओं के ना पहुंचने पर लगातार उठ रहे सवालों थे। अब अखिलेश ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संगम में स्नान कर बीजेपी पर पलटवार किया है। महाकुंभ में संगम स्नान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोग यहां अपनी निजी आस्था लेकर आते हैं। मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाईं। विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई वह दिन एक उत्सव था। आज मुझे यहां पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला। सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल आयोजन नहीं बनाना चाहिए। मैंने देखा है कि बुजुर्ग लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं – ऐसा प्रबंधन होना चाहिए था कि किसी को कोई कठिनाई न हो।

मुलायम की प्रतिमा पर चढ़ाए पुष्प

उन्होंने सभी से यहीं पर रुकने की बात कहते हुए महाकुंभ मेला के लिए रवाना हो गए। वह सीधे अरैल घाट पहुंचे। पुत्र अर्जुन के साथ संगम में स्नान किया और फिर सेक्टर 16 की ओर बढ़ गए। इस दौरान उन्होंने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाया। मौजूद मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष संदीप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश यादव, कृष्णमूर्ति यादव, बब्बन दुबे, संतोष यादव, नाटे चौधरी आदि से वार्ता की।

पढ़ें :- अखिलेश यादव का सीएम योगी पर पलटवार, बोले- मौलाना बनना अच्छी बात है , लेकिन बुरा योगी बनना अच्छा नहीं...

बीजेपी ने साधा अखिलेश पर निशाना

अखिलेश यादव के संगम मे स्नान करके पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए, उम्मीद है कि संगम में स्नान के बाद अखिलेश यादव का चित शांत हो जाएगा। गंगा जी में स्नान के बाद मन को शांति मिलती है। अब शायद अखिलेश यादव के मन को शांति मिल जानी चाहिए, क्योंकि पिछले एक महीने से अखिलेश महाकुंभ को लेकर अनर्गल मिथ्या प्रलाप कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश हर वक्त कुंभ का अपमान करने की कोशिश करते थे। आज उन्होंने अपनी आंखों से सारी व्यवस्थाएं देखीं हैं तो उम्मीद है कि अब कुंभ को लेकर झूठ बोलना बंद करेंगे, लोगों को डराना बंद करेंगे। कुंभ की व्यवस्था की तारीफ में कुछ शब्द लिखेंगे। वहीं, अखिलेश यादव से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...