बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के पास मेरा नाम का मंदिर है। श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं। ये दावा बॉलीडुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Bollywood actress Urvashi Rautela) ने किया है। इस विवादित बयान के बाद उत्तराखंड में बवाल मच गया है। तीर्थ-पुरोहित समाज (Tirtha-Purohit Samaj) ने रौतेला के बयान की जमकर निंदा कर रहे हैं।
मुंबई। बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के पास मेरा नाम का मंदिर है। श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं। ये दावा बॉलीडुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Bollywood actress Urvashi Rautela) ने किया है। इस विवादित बयान के बाद उत्तराखंड में बवाल मच गया है। तीर्थ-पुरोहित समाज (Tirtha-Purohit Samaj) ने रौतेला के बयान की जमकर निंदा कर रहे हैं। जिस बामणी गांव में उर्वशी मंदिर (Urvashi Temple) है वहां देवी सती के शरीर का भाग गिरा था।
एक्ट्रेस रौतेला का यह विवादित बयान सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है। बयान को लेकर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर कर रहे हैं। एक्ट्रेस रौतेला के बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के पास उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताए जाने पर उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत (Uttarakhand Char Dham Tirtha Purohit Mahapanchayat) ने आपत्ति जताई है।
“I have a mandir on my name in the North, now I want a temple in the South for my fans.”
– Actress #UrvashiRautela.
pic.twitter.com/U7FNMJO3wF— Whynot Cinemas (@whynotcinemass_) April 14, 2025
पढ़ें :- उर्वशी रौतेला को 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बटोरी सुर्खियां, ट्रोलर्स पर भड़की, बोली- लोग पचा नहीं पा रहे हैं मेरी तारीफ
महापंचायत ने चेतावनी दी है कि यदि बयान वापस लेकर माफी नहीं मांगती हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। महापंचायत ने सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महापंचायत ने कहा कि उर्वशी मंदिर बदरीनाथ के निकट स्थित है। यह इस क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी है।
उत्तराखंड चारधाम तीर्थ महा पंचायत (Uttarakhand Chardham Tirtha Maha Panchayat) के प्रवक्ता अनुरुद्ध प्रसाद उनियाल (Spokesperson Anuruddha Prasad Uniyal) ने बयान जारी कर कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है कि कुछ लोगों द्वारा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने को इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। इससे लोगों के बीच गलत संदेश जा रहा है।
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रही हैं, वो चाहती हैं कि उनके नाम पर दक्षिण भारत में भी मंदिर बने। दक्षिण सिनेमा में ऐसा काम करे कि वहां उनका भी मंदिर बने।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Bollywood actress Urvashi Rautela) का बदरीनाथ में मंदिर को लेकर दिए एक इंटरव्यू को लेकर उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने साफ किया है कि उर्वशी उस इंटरव्यू में यह कहना चाह रही हैं कि बदरीनाथ में स्वर्ग की अप्सरा उर्वशी का एक मंदिर है, चूंकि उनका भी नाम उर्वशी है। इसलिए नाम मिलता जुलता है और उन्हें पहली बार ये जानकर अच्छा लगा था कि बदरीनाथ के पास उर्वशी जी का मंदिर है। पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन उनियाल ने भी इस तरह के बयान पर आपत्ति जताई है।
उर्वशी की मां मीरा बोलीं इंटरव्यू के वीडियो से छेड़छाड़
एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)के बयान पर उनकी मां मीरा रौतेला ने साफ किया कि उर्वशी उस इंटरव्यू में यह कहना चाह रही हैं कि बदरीनाथ में स्वर्ग की अप्सरा उर्वशी का एक मंदिर है। उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि दक्षिण फिल्मों में वह भी कुछ ऐसा काम कर पाएं कि उनका एक मंदिर दक्षिण में बने।