बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) के प्रमोशन में जुटी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वहां मौजूद सारे पपाराजी को जेल में डालने की बातें करती दिखीं।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के प्रमोशन में जुटी हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वहां मौजूद सारे पपाराजी को जेल में डालने की बातें करती दिखीं। इसी के साथ कंगना ने सबको याद दिलाया कि उनकी ‘इमरजेंसी’ (Emergency) किस दिन सिनेमाघरों में लगने वाली है? उन्होंने उस दिन से मनोरंजन के सारे साधनों को बैन करने की भी बात कही।
कंगना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया है, जिसमें वह कह रही हैं कि सारे पपराज़ी को जेल में डालो, 6 सितंबर को इमरजेंसी लगने वाली है। इस दिन मनोरंजन के सारे साधनों को बैन किया जा रहा है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने साल 2021 में ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की घोषणा की थी, लेकिन बाद में कहा कि भले ही यह एक राजनीतिक ड्रामा है, लेकिन यह इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की बायोपिक नहीं है। एक्ट्रेस न केवल फिल्म में लीज रोल निभा रही हैं, बल्कि इस फिल्म का निर्देशन भी कर रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video Viral : पेरिस की सड़कों पर टॉपलेस होकर उतरी महिलाएं, प्रदर्शन ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा
फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी
इस फिल्म में कंगना के अलावा, अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी हैं। श्रेयस तलपड़े फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका में दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, इस फिल्म में दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की भूमिका में नजर आएंगे।
‘मैंने कभी नहीं कहा कि मैं नेता बनना चाहती हूं’
इस महीने की शुरुआत में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। कंगना ने राजनीति में शामिल होने की वजह से अपने फिल्मी करियर पर उसके असर को लेकर बातें कीं। उन्होंने कहा कि क्या मैं एक्टिंग करना जारी रखूंगी, मुझे लगता है कि यह एक ऐसा सवाल है जिसके बारे में मैं चाहती हूं कि लोग तय करें। जैसे, मैंने कभी नहीं कहा कि मैं नेता बनना चाहती हूं। यह लोगों की पसंद है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए। अब, कल अगर इमरजेंसी काम करती है और अगर वे मुझे और देखना चाहते हैं, अगर मुझे लगता है कि मैं सफल हो सकती हूं, तो मैं इसे जारी रखूंगी।’
‘मैं कहीं भी ठीक हूं, जहां मेरी जरूरत है या जो भी जरूरत है’
उन्होंने आगे कहा था कि वर्ना मुझे लगता है कि मुझे राजनीति में अधिक सफलता मिली है और मेरी वहां अधिक आवश्यकता है तो हम वहां जाते हैं जहां हमें आवश्यक, सम्मानित और मूल्यवान महसूस होता है। मैं जीवन को मेरे लिए फैसले लेने दूंगी। मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है कि मैं यहां या वहां जाऊंगी। मैं कहीं भी ठीक हूं, जहां मेरी जरूरत है या जो भी जरूरत है।’ बता दें कि उनकी अगली फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।