1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. विनेश फोगाट ने ट्रोलर को सुनाई खरी-खरी, बोलीं -2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों ज़रा ध्यान से सुनो! तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं, अब तक ठुकरा चुकी हूं करोड़ों के ऑफर

विनेश फोगाट ने ट्रोलर को सुनाई खरी-खरी, बोलीं -2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों ज़रा ध्यान से सुनो! तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं, अब तक ठुकरा चुकी हूं करोड़ों के ऑफर

भारत  की पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को हाल ही हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा ओलंपिक फाइनल में पहुंचने के लिए इनाम दिया गया। विनेश को सरकारी प्लॉट, चार करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी में चुनाव करना था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत  की पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को हाल ही हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा ओलंपिक फाइनल में पहुंचने के लिए इनाम दिया गया। विनेश को सरकारी प्लॉट, चार करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी में चुनाव करना था।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

विनेश ने चार करोड़ रुपए चुने जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया। लोगों ने उन्हें लालची से लेकर मौकापरस्त तक कहा। विनेश ने अब एक्स पर इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

विनेश फोगाट को किया गया था ट्रोल

विनेश फोगाट को ट्रोल किया जा रहा कि कांग्रेस विधायक होते हुए वह सरकार ने इनाम कैसे ले सकती हैं। वहीं कुछ का कहना था कि विनेश को ओलंपिक मेडलिस्ट वाला इनाम नहीं लेना चाहिए था। विनेश के मुताबिक यह सभी वह लोग हैं जो कि उनके खिलाफ हैं।

विनेश ने पोस्ट करके दिया जवाब

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

विनेश फोगाट ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों… ज़रा ध्यान से सुनो! तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं – अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं। सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, पर मैंने कभी अपने उसूलों का सौदा नहीं किया। जो कुछ भी हासिल किया है, मेहनत की ईमानदारी और अपनों के आशीर्वाद से किया है – और उसी पर गर्व है। और जहां तक ‘मांगने’ की बात है…मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है। मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है – हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है। ज़रूरत पड़ने पर अपनों को पुकारना भी आता है, और जब कोई अपना तकलीफ़ में हो – तो उनके साथ दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है।”

विनेश ने इसके बाद अंग्रेजी में लिखा, ‘तो, चुप रहो। कोने में बैठो और वो करो जिसमें तुम सबसे अच्छे हो – रोओ, रोओ, रोओ… और बस रोओ! क्योंकि हम कहीं नहीं जा रहे हैं। हम यहां रहने के लिए हैं, जमीन से जुड़े हुए, अडिग, और अपनी रीढ़ और आत्म-सम्मान के साथ खड़े हैं!”

विनेश के लिए किया गया था इनाम का ऐलान

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में नहीं खेल पाई थीं। फाइनल से पहले ही वह तय मानक में वजन न रखने के कारण डिस्क्वालिफाई हो गई थीं। इसके बावजूद नायब सैनी ने उनके लिए उसी इनाम का ऐलान किया था जो कि प्रदेश के सिल्वर मेडलिस्ट की तरह ही सम्मान किया जाएगा। बीते महीने हरियाणा के बजट सेशन में विनेश ने इसे लेकर सवाल किया था। नायब सैनी ने तब इनाम देने का वादा किया था।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...