सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नाई थूक से मसाज करता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का बताया जा रहा है। कन्नौज पुलिस मामले जांच में जुटी है।
सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में नाई थूक से मसाज करता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का बताया जा रहा है। कन्नौज पुलिस मामले जांच में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो तालग्राम थाना क्षेत्र में छिबरामऊ चौराहे का बताया जा रहा है। यहां सैलून में सलूनकर्मी थूक से मसाज करते हुए खुद ही वीडियो बनाकर वायरल किया है।
थूक वाली मसाज…
ये वीडियो यूपी में जिला कन्नौज की है…@Uppolice @kannaujpolice ऐसे जाहिल इंसान पर कार्रवाई करने का कष्ट करें…#Kannauj #UPNews #ViralVideo #Trending #UP #कन्नौज pic.twitter.com/hlsrlhKvWe
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) August 7, 2024
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में अब किसी भी जिले में बनवा सकेंगे बर्थ-डेथ सर्टिफिकेट, 3 घंटे में होगा जारी
पुलिस की जांच में पता चला है कि यह वीडियो 15 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर डाला गया था। इस घटना पर एसपी कन्नौज ने प्रशिक्षु सीओ कपूर कुमार को मामले की जांच सौंपी है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल सैलूनकर्मी फरार है। इसलिए पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।