1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: गाजियाबाद में थूक लगाकर नान बनाते हुए शख्स का वीडियो वायरल

Viral video: गाजियाबाद में थूक लगाकर नान बनाते हुए शख्स का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक होटल में रोटी में थूक लगाता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक होटल में रोटी में थूक लगाता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त

इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने जब होटल मालिक से की गई तो उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।पीड़ित ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना मोदीनगर में दी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर रोटी बनाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोदीनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी की गली नंबर 2 के पास नाज चिकन पॉइंट नाम से नाम से एक होटल है। यहां गोविंदपुरी में रहने वाले प्रकाश सिंह पुत्र भीम सिंह अपने दोस्त दीपक के साथ खाना खाने गए।

दीपक की नजर रोटी बनाने वाले शख्स पर गई जहां पर वह थूक लगाकर रोटी बना रहा था। यह जानकारी दीपक ने प्रकाश को दी तो आरोप है कि होटल मालिक ने उसे गलत करार देते हुए उसके साथ मारपीट की। इसकी शिकायत थाने में दी गई।

शिकायतकर्ता प्रकाश सिंह के मुताबिक वह दिनांक 11-12-24 को शाम लगभग 8:10 पर तेल मिल गेट के सामने नाज चिकन पॉइंट पर खाना खाने गये थे। प्रकाश के साथ उनका दीपक नाम का दोस्त भी था। तभी दीपक ने बताया कि तन्दूर पर रोटी बनाना वाला लड़का रोटी में थूक लगा कर रोटी बना रहा है, जब इसकी शिकायत मैंने मालिक से की तो होटल मालिक के साथ दो-तीन और व्यक्तियों ने मेरे साथ मारपीट करने की काशिश की और इस मामले को दबाने का प्रयास किया। इसकी शिकायत थाने में दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रकाश सिंह से तहरीर मिली थी। उसने एक वीडियो भी पुलिस को दिया था। तहरीर के आधार पर रोटी बनाने वाले युवक, नाज चिकन पॉइंट होटल मालिक और होटल मालिक के एक अन्य साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल रोटी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि होटल मालिक और उसका एक अन्य साथी फरार है।

पढ़ें :- "इंडिगो के हवाई जहाज उड़ नहीं रहे हैं कि उड़ाए नहीं जा रहे हैं"...अखिलेश यादव ने संसद में उठाया सवाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...