यूपी के वाराणसी से एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वाराणसी के एडीएम आलोक कुमार एक व्यक्ति की नाक पर अपना सिर मारते नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को वाराणसी में बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटल पर बुलडोजर चलाया जा रहा था।
यूपी के वाराणसी से एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वाराणसी के एडीएम आलोक कुमार एक व्यक्ति की नाक पर अपना सिर मारते नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को वाराणसी में बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटल पर बुलडोजर चलाया जा रहा था।
इस दौरान जब होटल के मालिक खुर्शीद आलम ने इस कार्रवाई का विरोध किया तो वाराणसी के एसडीएम सिटी आलोक कुमार ने उनकी नाक में जोर से अपना सिर मार दिया। जिसकी वजह से उनकी नाक से बहने लगा।
इसके बाद खुर्शीद के समर्थन में कई लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन बुलडोजर कार्रवाई जारी रही। वीडीए के अफसरों ने होटल सील किया था। शनिवार सुबह पुलिस ने होटल खाली कराया। तोड़फोड़ शुरू की। पांच मंजिला इस होटल को पूरी तरह से टूटने में 3-4 दिन लग सकते हैं। वाराणसी विकास प्राधिकरण के अनुसार होटल को वरुणा नदी के डूब क्षेत्र में बनाया गया है।
वाराणसी के एडीएम सिटी आलोक कुमार गए थे एक होटल तोड़ने. लोगों ने विरोध किया तो सांड की तरह टक्कर मार दी pic.twitter.com/LFTwK6Dn5j
— Priya singh (@priyarajputlive) July 27, 2024
पढ़ें :- वाराणसी में आधी रात में बाइक सवार बदमाश ने दुकानदार से मांगी सिगरेट, नहीं दी तो मार दी गोली, मौत
आठ साल पहले भी होटल को सील किया गया था। इसके बावजूद होटल ने कंस्ट्रक्शन जारी रखे। यात्रियों की बुकिंग भी लेता रहा, इसलिए अब होटल गिराने की कार्रवाई हो रही है। ये होटल बुद्ध विहार कॉलोनी में बनाए गए हैं।
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने आठ साल पहले यानी 2015 में दोनों होटलों को मानक के विपरीत बताकर सील किया था। आरोप था कि होटल को बनाते वक्त वरुणा नदी के किनारे 50 मीटर दायरे में कंस्ट्रक्शन नहीं करने के आदेश का पालन नहीं किया गया। एनजीटी के आदेश के बावजूद होटल बनाए गए। इसके बाद 13 फरवरी, 2015 को बनारस कोठी और 23 नवंबर, 2015 को रिवर पैलेस पर ताला लगाकर सील कर दिया गया। होटल संचालक कोर्ट गए तो वहां भी राहत नहीं मिली और याचिका खारिज हो गई।