1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

न्यूयॉर्क (New York) के टाइम्स स्क्वायर (Times Square)में घूमती एक भारतीय महिला यहां की तुलना दिल्ली के मशहूर बाजारों से करती नजर आ रही है, क्योंकि वीडियो में जैकेट, सर्दियों की टोपियां, खिलौने और स्ट्रीट फूड के ठेले दिखाई देते हैं, जो बिल्कुल दिल्ली के पालिका बाजार या चांदनी चौक जैसे लगते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर (New York Times Square) से वायरल एक मजेदार वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। वीडियो में न्यूयॉर्क (New York) के टाइम्स स्क्वायर (Times Square)में घूमती एक भारतीय महिला यहां की तुलना दिल्ली के मशहूर बाजारों से करती नजर आ रही है, क्योंकि वीडियो में जैकेट, सर्दियों की टोपियां, खिलौने और स्ट्रीट फूड के ठेले दिखाई देते हैं, जो बिल्कुल दिल्ली के पालिका बाजार या चांदनी चौक जैसे लगते हैं।

पढ़ें :- स्टार कपल दीपिका और रणवीर सिंह न्यूयॉर्क के NBA गेम में हुए शामिल, इसी साल रीलिज होगी धुरंधर-2

पढ़ें :- न्यूयॉर्क के ला गार्डिया हवाई अड्डे पर डेल्टा एयरलाइंस के दो विमान आपस में टकराए, एक फ्लाइट अटेंडेंट घायल

न्यूयॉर्क का मशहूर टाइम्स स्क्वायर अपनी चमक-दमक के लिए जाना जाता है। यह एक हमेशा गुलजार रहने वाला, भीड़-भाड़ वाला और रोमांचक चौराहा है, जो अपनी विशाल LED स्क्रीन, चमकदार बिलबोर्ड, थिएटर (ब्रॉडवे), रेस्टोरेंट और स्ट्रीट आर्टिस्टों के लिए जाना जाता है। जिसे ‘दुनिया का चौराहा’ (Crossroads of the World) भी कहते हैं।

टाइम्स स्क्वायर या नई दिल्ली?

वायरल वीडियो में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में घूमती एक भारतीय महिला बड़ी-बड़ी इमारतों और चमकते बिलबोर्ड दिखाने के बजाय वहां लगे सड़क किनारे के स्टॉल्स पर ध्यान देती है। वीडियो में जैकेट, सर्दियों की टोपियां, खिलौने और स्ट्रीट फूड के ठेले दिखाई देते हैं, जो बिल्कुल दिल्ली के पालिका बाजार या चांदनी चौक जैसे लगते हैं। भीड़ के बीच चलते हुए शीना मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि यह जगह देखने में नई दिल्ली के बाजारों जैसी लगती है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘टाइम्स स्क्वायर या नई दिल्ली?

लोग इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि, यह जगह सच में पालिका बाजार जैसी लग रही है, बस इमारतें ज्यादा ऊंची हैं। दूसरे यूजर ने कहा- बहुत बढ़िया, आपने हमारा दूसरा पहलू दिखा दिया, वरना वहां के एनआरआई ऐसे व्यवहार करते हैं जैसे स्वर्ग में हों। तो वहीं कई यूजर्स ने विदेशों में भी मोलभाव करने की बात पर मजाक किया, तो कुछ ने कहा कि दुनिया के हर बड़े शहर में सड़क किनारे की दुकानों का अपना ही आकर्षण होता है। बता दें कि वीडियो को शीना दलाल बिस्ला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम @sheenaincanada पर शेयर किया गया है।

पढ़ें :- कल पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया, कप्तान सूर्या ने कहा मुझे अपनी टीम पर है पूरा भरोसा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...