बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) लोकप्रिय अवॉर्ड्स में से एक है। हाल ही में अवॉर्ड सेरेमनी हुई जहां कई स्टार्स को अवॉर्ड मिले। अब द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इन अवॉर्ड सेरेमनी (Award Ceremony) पर तंज कसा है तथा सोशल मीडिया पर इसकी बहुत निंदा की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कुछ स्टार्स पर भी अपनी भड़ास निकाली है।
Vivek Agnihotri News: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) लोकप्रिय अवॉर्ड्स में से एक है। हाल ही में अवॉर्ड सेरेमनी हुई जहां कई स्टार्स को अवॉर्ड मिले। अब द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने इन अवॉर्ड सेरेमनी (Award Ceremony) पर तंज कसा है तथा सोशल मीडिया पर इसकी बहुत निंदा की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कुछ स्टार्स पर भी अपनी भड़ास निकाली है।
विवेक ने ट्वीट किया, ‘मुझे जो चीज परेशान करती है वो ये कि पूरा बॉलीवुड जिसमें कुछ बेहतरीन सिनेमा पर्सनैलिटी भी सम्मिलित हैं उन्हें अजीब नहीं लगता पूरा बिका हुआ फिल्मफेयर अवॉर्ड में पार्टिसिपेट करना। कोई आर्टिस्ट अवॉर्ड शो में डांस करके अपने आर्ट की इज्जत नहीं कर सकता। उसके ऊपर उन्हें शर्म भी नहीं आती उन अवॉर्ड्स को शोऑफ करके हैं पेड पीआर के साथ। यह तो वही बात हो गई कि एक डेंटिस्ट अपने गंदे दांतों का शो ऑफ़ कर रहा है अपने क्लिनिक के प्रमोशन के लिए।’
FILMFARE AWARDS:
What baffles me is that the entire Bollywood, including some brilliant cinema personalities, doesn’t feel embarrassed to participate in completely sold-out Filmfare awards.
How can an artist not respect their art and dance at an award show which is destroying…
पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 29, 2024
विवेक के इस पोस्ट पर कई प्रतिक्रिया आई हैं, किसी ने विवेक की बात को सही बताया तो किसी ने कहा कि इस बार फिल्मफेयर पहले से फेयर था। एक ने लिखा, आपने सही कहा है। हमेशा ही अवॉर्ड्स शो में ऐसा होता है। किसी ने लिखा कि यहां बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड उन्हें दिया जाता है जो कॉपी होती हैं। वहीं एक शख्स ने लिखा कि इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड फेयर था क्योंकि 12वीं फेल को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है तथा बेस्ट डायरेक्टर का भी। आमतौर पर जब खान,जोहर और यश राज की फिल्में रिलीज होती हैं तो ऐसा होता नहीं कि किसी दूसरी फिल्म को अवॉर्ड मिले। इस बार ऐसा नहीं था कि हमें सबको खुश रखना था।