1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. VLF Tennis e-scooter update : वीएलएफ टेनिस ई-स्कूटर अपडेट , जानें कीमत और नए फीचर्स  ,  रेंज

VLF Tennis e-scooter update : वीएलएफ टेनिस ई-स्कूटर अपडेट , जानें कीमत और नए फीचर्स  ,  रेंज

तेजी से बढ़ती ई-स्कूटर की प्रतिस्पर्धा में कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

VLF Tennis e-scooter update : तेजी से बढ़ती ई-स्कूटर की प्रतिस्पर्धा में कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसी क्रम में इतालवी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता वीएलएफ ने भारत के लिए अपने प्रमुख टेनिस ई-स्कूटर में अपडेट किया है।

पढ़ें :- Volkswagen Taigun Facelift : आ रही वोक्सवैगन की ये कार ,  SUV सेगमेंट में नए फीचर्स मिलने की संभावना

नई वीएलएफ एक बार चार्ज करने पर 20 किलोमीटर की एक्सट्रा दूरी तय करती है। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये है। रंगों की बात करें तो नई वीएलएफ ने रंगों का भी विस्तार किया है। इसमें जाने-पहचाने स्नोफ्लेक व्हाइट और फायर फ्यूरी डार्क रेड के साथ स्लेट ब्लू और एबोनी ब्लैक का भी समावेश है।
एक आयताकार एलईडी हेडलैंप, 12 इंच के अलॉय व्हील, और दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, जो एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम से जुड़े हैं।

बैटरी
नई एल्युमीनियम-शेल एलएमएफपी बैटरी की बदौलत, दावा की गई रेंज 130 किमी से बढ़कर 150 किमी हो गई है, फिर भी बंडल किए गए 720 वॉट पोर्टेबल चार्जर के साथ पूर्ण टॉप-अप में अभी भी लगभग तीन घंटे लगते हैं।

स्पोर्ट मोड
पावर एक हब मोटर से आती है जो अब 2.57 kW की अधिकतम शक्ति और 157 Nm का ज़बरदस्त टॉर्क प्रदान करती है। राइडर्स बैटरी लाइफ के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए इको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड के बीच स्विच कर सकते हैं।

पढ़ें :- Honda WN7 electric motorcycle :  होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक WN7 हुई पेश ,  मिलेगी रैपिड चार्जिंग के साथ 130 किमी रेंज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...