ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. जैसे कि ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि वो एनटीआर के बर्थडे (Junior NTR Birthday) पर कुछ धमाकेदार करेंगे. ऐसे में 20 मई को उनके बर्थडे पर वॉर 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
War 2 Teaser Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. जैसे कि ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि वो एनटीआर के बर्थडे (Junior NTR Birthday) पर कुछ धमाकेदार करेंगे. ऐसे में 20 मई को उनके बर्थडे पर वॉर 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में नजर आएंगी.
वॉर 2 के टीजर की शुरुआत होती है जूनियर एनटीआर की आवाज से, जिसमें वो ऋतिक रोशन यानी कबीर से मिलने की इच्छा जताते हैं और कहते हैं कि- ‘मेरी नजर तुझ पर कब से है कबीर, रॉ का सबसे अच्छा एजेंट तू था, अब नहीं. तू मुझे नहीं जानता पर अब जान जाएगा.
Get Ready For War.’ इसके बाद दोनों एक्टर्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है. दोनों जमीन से लेकर हवा तक लड़ते नजर आ रहे हैं. कभी कार तो कभी प्लेन तक हर किसी में एक्शन देखने को मिला रहा है. टीजर में कियारा आडवाणी का अब तक का सबसे ज्यादा बोल्ड लुक देखने को मिला है. हसीना बिकीनी में बेहद ग्लैमरस लुक में दिखीं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
फिल्म में कियारा और ऋतिक रोशन के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. बता दें, वॉर 2 साल 2019 में आई वॉर का सीक्वल है. वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म यशराज स्पाइ यूनिवर्स की छठी फिल्म है. इससे पहले ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ आ चुकी हैं. वहीं, अब वॉर 2 इस साल 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी.