1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर, फेमस सिंगर का हार्ट अटैक से हुआ निधन

म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर, फेमस सिंगर का हार्ट अटैक से हुआ निधन

म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए बुरी खबर आई है। आज 13 जनवरी को मशहूर शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का निधन हो गया। शनिवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कथित तौर पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Singer Prabha Atre Passes Away: म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए बुरी खबर आई है। आज 13 जनवरी को मशहूर शास्त्रीय गायिका प्रभा अत्रे का निधन हो गया। शनिवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें पुणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कथित तौर पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

हम आपको बता दें कि प्रभा अटेर ने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इस खबर से उनके फैंस काफी दुखी हुए और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभा अत्रे के परिवार के कुछ करीबी लोग विदेश में रहते हैं। ऐसे में इस गायक का अंतिम संस्कार उनके परिवार के आने के बाद किया जाएगा.

प्रभा अटेर ठुमरी, दादरा, ग़ज़ल, गीत, नाचसंगीत और भजन सहित संगीत की कई शैलियों में प्रतिभाशाली थीं। वह किराने का सामान बेचने वाले परिवार से था। प्रभा अत्रे ने शास्त्रीय संगीत सुरेशबाबू माने और हीराबाई बारोडकर के किराना घराने से सीखा।

पढ़ें :- Video Viral : मंदिर में आरती शुरू होते ही हस्की मिलाया सुर, यूजर्स बोले- सनातनी कुत्ता
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...