HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. WhatsApp Update : अब नंबर सेव करने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत

WhatsApp Update : अब नंबर सेव करने के लिए नहीं होगी मोबाइल की जरूरत

WhatsApp में फोन नंबर सेव करना शुरू से ही एक बड़ा टास्क रहा है। वेब वर्जन पर फोन नंबर सेव करने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।  यदि WhatsApp का वेब वर्जन आप इस्तेमाल कर रहे हों । उसी दौरान कोई कॉन्टेक्ट नंबर भेजता है तो फोन से उसे सेव करना होता है, लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। WhatsApp में फोन नंबर सेव करना शुरू से ही एक बड़ा टास्क रहा है। वेब वर्जन पर फोन नंबर सेव करने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है।  यदि WhatsApp का वेब वर्जन आप इस्तेमाल कर रहे हों । उसी दौरान कोई कॉन्टेक्ट नंबर भेजता है तो फोन से उसे सेव करना होता है, लेकिन नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा।

पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत

WhatsApp के नए फीचर आने के बाद आप WhatsApp के वेब वर्जन पर भी फोन नंबर सेव कर सकेंगे। WhatsApp ने इसकी जानकारी अपने ब्लॉग में दी है। नया फीचर वेब, विंडोज और लिंक्ड डिवाइस के लिए आएगा।

एक ब्लॉग पोस्ट में WhatsApp ने बताया कि अभी तक संपर्क जोड़ने का एकमात्र तरीका उन्हें प्राथमिक डिवाइस पर सेव करना या QR कोड स्कैन करना था। आगामी फीचर्स के साथ यूजर्स किसी भी डिवाइस से ऐसा करने में सक्षम होंगे। यह बदलाव सबसे पहले WhatsApp Web और Windows पर पेश किया जाएगा और बाद में अन्य लिंक किए गए डिवाइसेस पर भी उपलब्ध होगा।

यूजर्स के पास यह विकल्प मिलेगा कि वह किसी विशेष कॉन्टेक्ट नंबर को सिर्फ WhatsApp पर सेव करना चाहता है या उसे स्मार्टफोन में भी सिंक करना चाहता है। यह फीचर एक नए एन्क्रिप्टेड स्टोरेज सिस्टम का इस्तेमाल करता है जिसे Identity Proof Linked Storage (IPLS) कहा जाता है, जो Key Transparency और WhatsApp की Hardware Security Module (HSM) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।

इसका बड़ा फायदा यह होगा कि WhatsApp पर सेव किए गए कॉन्टेक्ट्स को यूजर्स के फोन खो जाने या डिवाइस बदलने की स्थिति में पुनः प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स अपने व्यक्तिगत और ऑफिस WhatsApp अकाउंट्स के लिए अलग-अलग कॉन्टेक्ट लिस्ट बना या कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

पढ़ें :- WhatsApp कॉलिंग का मजा अब होगा दोगुना; मैसेजिंग ऐप ने जोड़े कई सारे धांसू फीचर्स

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...