1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. AICWA ने पाकिस्तानी स्टार्स को किया बैन, तो एक्टर बोले- अपमान नहीं सहेंगे

AICWA ने पाकिस्तानी स्टार्स को किया बैन, तो एक्टर बोले- अपमान नहीं सहेंगे

पहलगाम अंताकी हमले के बाद से पाकिस्तानी स्टार्स इंडिया में काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान स्टार्स पर बैन लगा दिया। अब इसको लेकर बॉलीवुड में एक बार फिर हंगामा मचा हुआ है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

AICWA Ban Pakistani Stars: पहलगाम अंताकी हमले के बाद से पाकिस्तानी स्टार्स इंडिया में काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान स्टार्स पर बैन लगा दिया। अब इसको लेकर बॉलीवुड में एक बार फिर हंगामा मचा हुआ है। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All India Cine Workers Association – AICWA) ने पाकिस्तानी एक्टर्स माहिरा खान (Mahira Khan) और हानिया आमिर (Hania Aamir), फवाद खान (Fawad Khan) की तीखी आलोचना की है और उन पर भारत में काम करने की पूरी तरह बैन लगा।

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

इसकी वजह पाकिस्तानी स्टार्स द्वारा ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद भारत के खिलाफ बयानबाजी है, जिसे AICWA ने देश के खिलाफ बताया। आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए चलाया था। तो चलिए जानते हैं AICWA ने क्या बयान दिया है।

AICWA ने अपने बयान में कहा, ‘माहिरा खान, हानिया और फवाद खान ने भारत की संप्रभुता और आतंकवाद के खिलाफ उसकी कार्रवाई पर सवाल उठाए। ये बयान हमारे देश का और उन शहीदों का अपमान हैं, जिन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जंग में जान दी।’ संगठन ने साफ किया कि कोई भी पाकिस्तानी एक्टर, फिल्ममेकर या फाइनेंसर भारत में काम नहीं करेगा, और न ही कोई भारतीय कलाकार उनके साथ किसी ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सहयोग करेगा।

AICWA ने पाकिस्तानी स्टार्स के बैन के साथ-साथ फवाद खान की बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल (Abir Gulaal)’ की निंदा की। संगठन ने कहा कि लवामा हमले के बाद भी फवाद को कास्ट करना गलत था। आपको बता दे कि फवाद खान के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी नजर आने वाली थी। इस फिल्म को मई में रिलीज किया जाना था, अब इसकी रिलीज को रोक दिया गया है।

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टारर अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...