बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री कई कलाकारों ने अपने करियर में काफी कुछ झेला है. आज हम एक ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिन्हें इंडस्ट्री में गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता है, जिस वजह से उन्हें कई फिल्मों से निकाल भी दिया गया.
Bhojpuri Actress Struggle: आज हम एक ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिन्हें इंडस्ट्री में गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता है, जिस वजह से उन्हें कई फिल्मों से निकाल भी दिया गया. हाल ही में इस हसीना ने अपनी लाइफ के बुरे दौर का खुलासा किया और बताया कि एक्टर्स को भाई बोलने की वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस और इन्होंने क्या कहा. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) की, जिन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है.
View this post on Instagram
हसीना ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की था. एक्ट्रेस ने कहा था- ‘मुझे फेम मिलने के बाद काम मिला, लेकिन जब मैंने अपनी गरिमा को ऊपर रखा, तो मुझे कई बार काम से हाथ धोना पड़ा. मेरे साथ क्या है, मैं या तो किसी को भाई बोल देती हूं या फिर वो मुझसे छोटे होते हैं जैसे पवन या खेसारी. मैंने हमेशा साफ-साफ कहा कि मैं फालतू की चीजें नहीं करूंगी. इसका नतीजा यही रहा कि आज मेरे पास काम नहीं है.’
View this post on Instagram
बता दें, संभावना सेठ भले ही अब एक्टिंग में कम नजर आती हो, लेकिन हसीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इसके अलावा वो भोजपुरी गानों में नजर आती हैं और यूट्यूब पर उनका एक ब्लॉगिंग चैनल है, जिस पर लाखों फॉलोवर्स हैं. एक्ट्रेस ब्लॉग पर अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एड के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं. बता दें, हसीना को कई बार उनके बोल्ड स्टेमेंट की वजह से ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन वो इन सब पर ध्यान नहीं देती हैं.