बता दें कि हाल ही में मंत्री शाह ने कर्नल सौफिया को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया था कि प्रदेश की राजनीति में हलचल हो गई थी वहीं कांग्रेस को भी बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया।
भोपाल। सूबे के मंत्री विजय शाह को आखिरकार माफी मांगना ही पड़ गई है और वह भी सार्वजनिक रूप से….! दरअसल विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था और इसके बाद से न केवल सूबे में राजनीति गरम हो गई थी वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंत्री शाह को तलब कर बुरी तरह से हड़काया। इसके बाद मंत्री जी ने माफी मांगी।
बता दें कि हाल ही में मंत्री शाह ने कर्नल सौफिया को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया था कि प्रदेश की राजनीति में हलचल हो गई थी वहीं कांग्रेस को भी बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया। कांग्रेस ने मंत्री जी को बर्खास्त करने की मांग कर डाली। हालांकि बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भी मंत्री जी को अच्छी खासी सुनाई गई और यहां तक कह दिया गया कि वे या तो माफी मांगे या फिर पार्टी को छोड़ दें। मंत्री शाह ने कहा कि सोफिया बहन को मैं सैल्यूट करता हूं। मेरा मन विचलित था, ऐसे में भाषण के दौरान मैंने कोई गलत बात कह दी तो मैं उसके लिए 10 बार माफी मांगता हूं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में मीडिया से चर्चा में कहा कि मंत्री शाह के बयान पर भाजपा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और यह स्पष्ट करे कि क्या वह कर्नल सोफिया को आतंकवादियों की बहन मानती है? उन्होंने शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है।