1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. बेकाबू हुआ जंगली हाथी, ऑटो पर किया अटैक

बेकाबू हुआ जंगली हाथी, ऑटो पर किया अटैक

घटना मंगलवार को खितौली गेट के समीप भद्रशिला के पास हुई। ऑटो सड़क मार्ग से गुजर रहा था, तभी जंगल से निकला एक जंगली उसे देख बिफर गया और ऑटी की ओर दौड़ पड़ा।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक जंगली हाथी बेकाबू हो गया और उसने न केवल पूरे क्षेत्र में दशहत मचा दी वहीं एक ऑटो को भी अपना निशाना बना डाला। बताया गया है कि ऑटो में कुछ ग्रामीण बैठे हुए थे। जंगली हाथी के इस अटैक के बाद ऑटो में बैठी तीन सवारियां घायल हो गई है और उन्हें अब अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।

पढ़ें :- एमपी में 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, गरज चमक व वज्रपात की संभावना

घटना मंगलवार को खितौली गेट के समीप भद्रशिला के पास हुई। ऑटो सड़क मार्ग से गुजर रहा था, तभी जंगल से निकला एक जंगली उसे देख बिफर गया और ऑटी की ओर दौड़ पड़ा। ऑटो चालक ने स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने ऑटो को सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। बताया जाता है कि यह क्षेत्र बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के निकट आता है, जहां हाथियों की आवाजाही सामान्य बात है। माना जा रहा है कि हाथी अपने झुंड से बिछड़ गया था, इससे वह तनाव में था और उसका व्यवहार आक्रामक हो गया। जिससे उसने ऑटो पर हमला कर दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...