पूर्व विधायक से बढ़ेगी दूरी या दोनों का लाडला बने रहेंगे चेयरमैन ?
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो नौतनवा महराजगंज ::हाल ही में हुए निकाय चुनाव में भाजपा से टिकट कटने पर मणि खेमें के समर्थन से चुनाव जीतने वाले चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी के पुनः भाजपा में शामिल होने से नौतनवा की राजनीति ने एक बार फिर करवट ले ली है। इस उथल-पुथल को देखते हुए स्थानीय लोगों में यह चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो चला है कि अब चेयरमैन का मोह पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी से भंग होगा या फिर वह पूर्व और वर्तमान दोनों ही विधायकों के लिए लाडला बने रहने की कोशिश में लगे रहेंगे। एक यक्ष प्रश्न यह भी है कि यदि चेयरमैन दोनों ही नेताओं के लिए लाडला बने रहे तो यहां किसका राज होगा और किसकी नीति ?
इन प्रश्नों का उत्तर तो भविष्य में मिल ही जाएगा, लेकिन वर्तमान में इन सभी नेताओं के पास अपने बचाव पक्ष का विकल्प नगर का विकास सर्वोपरि होना ही ढाल के रूप में एक बेहतर जवाब है। बात यदि इस विकल्प के सत्यता और वर्तमान स्थिति की करें तो इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा की सदस्यता लेने के बाद चेयरमैन के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंत्रियों से बातचीत और मुलाकात की राहें अब आसान हो गई हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद विधायक ऋषि त्रिपाठी के नेतृत्व में चेयरमैन ने पिछले दो दिनों के अंदर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा, आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु आदि मंत्रियों से मुलाकात किया और उनसे नगर पालिका परिषद नौतनवा के विकास पर खूब चर्चाएं भी की। चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि बहुत जल्द नौतनवा में विकास की गंगा बहेगी और धरातल पर क्षेत्र की तस्वीर बदलती हुई नजर आएगी। वहीं भाजपा से करीबी बढ़ाने पर पूर्व विधायक अमन मणि से उनके रिश्ते में खटास आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके रिश्ते किसी से नहीं बिगड़ने वाले। राजनीति से जुड़ा हर व्यक्ति नगर के विकास को ही तरजीह देगा और उसके लिए वह भी संकल्पित है.
क्या कहते हैं विधायक ऋषि त्रिपाठी व पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी
नौतनवा। जब इस राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर नौतनवा के वर्तमान और पूर्व विधायक से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी स्पष्ट कहने से परहेज कर क्षेत्र के विकास को ही अपनी प्राथमिकता बताया।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि चेयरमैन बृजेश मणि भाजपा विचारधारा से जुड़े हुए पुराने कार्यकर्ता हैं। समय की मांग को देखते हुए उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा, जीत तय होता देख मणि खेमा भी अपनी रोटी सेकने में लगा रहा। चेयरमैन ने घर वापसी की है। क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता है।
पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने कहा कि निकाय चुनाव में टिकट कटने के बाद जब बृजेश मणि त्रिपाठी हमसे मिले तो हमने उनका स्वागत किया और चुनाव में निस्वार्थ भाव से प्रचार-प्रसार कर उन्हें लक्ष्य तक भी पहुंचाया। हालांकि राजनीति में यह मौका परस्ती का खेल चलता रहता है। हमारे लिए क्षेत्र का विकास, जनता और उनका आदेश ही सर्वोपरि रहा है और आगे भी रहेगा।