1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. क्या पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्‍ड कप खेलने आएगी भारत? थाईलैंड को हराकर टूर्नामेंट के लिए किया क्‍वालीफाई

क्या पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्‍ड कप खेलने आएगी भारत? थाईलैंड को हराकर टूर्नामेंट के लिए किया क्‍वालीफाई

ICC Women's Cricket World Cup 2025: पाकिस्‍तान की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप क्‍वालीफायर्स में थाईलैंड को 87 रन से मात देकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। इसी के साथ पाकिस्तान ने भारत में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान गुरुवार को अंतिम दो स्थानों में से एक पर कब्जा करने वाली पहली टीम बन गई है।

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC Women’s Cricket World Cup 2025: पाकिस्‍तान की महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप क्‍वालीफायर्स में थाईलैंड को 87 रन से मात देकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। इसी के साथ पाकिस्तान ने भारत में होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्‍वालीफाई कर लिया है। पाकिस्तान गुरुवार को अंतिम दो स्थानों में से एक पर कब्जा करने वाली पहली टीम बन गई है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का मेजबान होने के कारण भारत पहले ही क्‍वालीफाई कर चुका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-’25 चक्र में शीर्ष छह में स्थान बनाकर टिकट अर्जित किए। हालांकि, वर्ल्ड कप में अंतिम स्थान हासिल करने के लिए तीन टीमें अभी भी प्रतिस्पर्धा में हैं, जिसमें बांग्लादेश छह अंकों के साथ सबसे आगे है और उसे अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ना है।

पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट खेलने आएगी भारत? 

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पीसीबी और बीसीसीआई के बीच छिड़े विवाद के बाद आईसीसी ने भारत की पुरूष टीम के मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का फैसला किया था। जिसके बाद भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। लेकिन, यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी या पुरुष टीमों के लिए ही लागू नहीं थी, बल्कि 2027 तक होने वाले हर टूर्नामेंट में यही व्यवस्था लागू रहेगी।

आईसीसी ने साफ किया था कि साल 2027 तक होने वाले हर टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूट्रल वेन्यू की व्यवस्था लागू रहेगी। यानी भारत में होने वाले 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा। 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में मेंस टी20 वर्ल्ड कप आयोजित होना है। जिसके मैच पाकिस्तान टीम भारत से बाहर खेलेगी। इसी तरह साल 2028 पाकिस्तान में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...