1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Yemen Houthi rebels: लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी पोत पर दागी मिसाइल , US  लड़ाकू विमान ने मार गिराया

Yemen Houthi rebels: लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी पोत पर दागी मिसाइल , US  लड़ाकू विमान ने मार गिराया

लाल सागर में आतंक मचाने वाले हूती विद्रोहियों ने  रविवार को एक अमेरिकी पोत को निशाना बनाकर जहाज-रोधी क्रूज मिसाइल दागी, जिसे एक अमेरिकी लड़ाकू विमान ने मार गिराया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Yemen Houthi rebels : लाल सागर में आतंक मचाने वाले हूती विद्रोहियों ने  रविवार को एक अमेरिकी पोत को निशाना बनाकर जहाज-रोधी क्रूज मिसाइल दागी, जिसे एक अमेरिकी लड़ाकू विमान ने मार गिराया। खबरों के अनुसार,यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने रविवार को कहा कि यमन के हूती-नियंत्रित क्षेत्र से लाल सागर में यूएसएस लैबून की ओर दागे जाने के बाद एक अमेरिकी लड़ाकू विमान ने एंटी-शिप क्रूज मिसाइल को मार गिराया। खबरों के अनुसार, अधिकारियों ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना ने ईरान समर्थित हौथिस द्वारा उसके एक जहाज पर दागी गई मिसाइल को मार गिराया है, जो वाशिंगटन द्वारा यमन पर अपने नवीनतम हवाई हमले शुरू करने के बाद विद्रोही समूह द्वारा अमेरिकी सेना पर पहला ज्ञात हमला है। हूती ने घटना को स्वीकार नहीं किया है।

पढ़ें :- VIDEO-पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- अगर अमेरिका को सच में है इंसानियत में विश्वास तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को भी करे 'किडनैप'

गाजा पट्टी में हमास के साथ इजराइल के युद्ध के बीच हाल में वैश्विक स्तर पर जहाजों की आवाजाही को प्रभावित करने वाले हमले हुए हैं। लाल सागर में हफ्तों तक जहाजों पर हुतियों के हमलों के बाद अमेरिका और सहयोगी देशों ने शुक्रवार को विद्रोहियों पर हमले शुरू किए, जिसके बाद पहली बार हुती विद्रोहियों ने यह हमला किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...