1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. YouTuber जारा डार PhD छोड़ OnlyFans Website पर एडल्ट कंटेंट बनाएंगी, इस फैसले से दुनिया में मचा तहलका

YouTuber जारा डार PhD छोड़ OnlyFans Website पर एडल्ट कंटेंट बनाएंगी, इस फैसले से दुनिया में मचा तहलका

ओनलीफैंस वेबसाइट  (OnlyFans Website) में एडल्ट कंटेट (Adult Content)  बनाने की खातिर अपनी पीएचडी (PhD) की पढ़ाई छोड़ने का एलान करने वाली जारा डार (Zara Dar) दुनियाभर में चर्चा में हैं। जारा डार (Zara Dar) अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं। वह प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। वह न्यूरल नेटवर्क, मशीन लर्निंग और दूसरी तकनीकी ज्ञान पर वीडियो बनाती हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ओनलीफैंस वेबसाइट  (OnlyFans Website) में एडल्ट कंटेट (Adult Content)  बनाने की खातिर अपनी पीएचडी (PhD) की पढ़ाई छोड़ने का एलान करने वाली जारा डार (Zara Dar) दुनियाभर में चर्चा में हैं। जारा डार (Zara Dar) अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं। वह प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। वह न्यूरल नेटवर्क, मशीन लर्निंग और दूसरी तकनीकी ज्ञान पर वीडियो बनाती हैं। मगर उन्होंने अचानक अपनी पीएचडी (PhD) की पढ़ाई छोड़ने और एक फुल टाइम ओनलीफैंस में एडल्ट कंटेंट (Adult Content)  बनाने का फैसला किया है। इस बीच जारा डार से जुड़ी कई भ्रामक जानकारियां भी सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। हालांकि अब जारा डार (Zara Dar) ने इन अफवाहों का खंडन किया है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

पढ़ें :- Snapdragon 4 Gen 2 और 12GB तक RAM वाला Vivo Y500i स्मार्टफोन लॉन्च; चेक करें डिटेल्स

पीएचडी छोड़ना मेरा फैसला

जारा डार (Zara Dar) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि जब मैंने इस बारे में वीडियो बनाया कि मैंने अपनी पीएचडी क्यों छोड़ दी? और फुल टाइम ओनलीफैंस को अपना लिया है तो मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारी गलत सूचनाएं देखने को मिलीं। मैंने अभी तक कोई एक्सक्लूसिव इंटरव्यू नहीं दिया है। यही कारण है कि मैं तथ्यों को स्पष्ट करना चाहूंगी। जारा ने बताया कि मेरी पीएचडी इंजीनियरिंग में थी। पीएचडी छोड़ना मेरा फैसला है।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि जारा डार पाकिस्तान हैं। इ पर उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरा नाम डार्सी है। मगर संक्षेप में मैं इसे डार कहती हूं। यही वजह है कि कई लोग मुझे पाकिस्तान की मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर जारा डार समझ बैठते हैं। डार ने अपनी अन्य पोस्ट में लिखा कि पूरे सम्मान के साथ मैं कहना चाहती हूं कि मैं पाकिस्तानी नहीं हूं। मैं अमेरिकी हूं। यहां जन्मी और पली-बढ़ी हूं। मेरा बैकग्राउंड अमेरिकी, फारसी, दक्षिणी यूरोपीय, मध्य पूर्वी और भारतीय तौर पर मिश्रित है।

डीपफेक का किया जिक्र

जारा डार ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि मैंने कभी किसी सोशल मीडिया पर किसी दूसरे नाम का इस्तेमाल नहीं किया। यह मेरा एकमात्र एक्स अकाउंट है। दुर्भाग्य से मैंने कई लोगों को मेरे बारे में डीपफेक कंटेंट शेयर करते देखा है। कुछ लोगों ने गलती से उन पर विश्वास भी कर लिया है। मैंने दो साल पहले एक विस्तृत ब्लॉग पोस्ट में इस मुद्दे पर भी लिखा था।

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल

पढ़ना और जिम जाना है पसंद

जारा डार की वेबसाइट के मुताबिक उनका जन्म अमेरिका के टेक्सास में हुआ है। वहीं पली-बढ़ी और इंजीनियरिंग की। इसके बाद जारा ने कंप्यूटर साइंस और तकनीक पर वीडियो बनाना शुरू किया। जारा को इंजीनियरिंग के अलावा पढ़ना, जिम जाना और बाहर रहना पसंद है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...