145 बोरी विदेशी लहसुन बरामद,तस्कर फरार
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: बार्डर एरिया में अवैध तस्करी के विरूद्ध प्रभावी रोकथाम के क्रम में लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी पुलिस व 22वी वाहिनी एसएसबी शीतलापुर बीओपी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात बार्डर पिलर संख्या 503/8 के समीप से प्रतिबंधित थर्ड कंट्री के चाइनीज लहसुन से लदी नेपाली पिकअप को बरामद किया है। जबकि अवैध तस्करी में संलिप्त तस्करों के कैरियर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर नेपाल भागने में कामयाब हुए। वही संयुक्त टीम ने विदेशी लहसुन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव व 22वी वाहिनी एसएसबी शीतलापुर बीओपी के सहायक कमांडेंट सी विवेक को मुखबिर के जरिए सूचना मिला की थर्ड कंट्री के चाइनीज लहसुन खेप नेपाली पिकअप पर लोड होकर भारतीय सीमा क्षेत्र की तरफ जाने वाली है। उक्त सूचना को संज्ञान लेकर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बार्डर के पिलर संख्या 503/8 के समीप घेराबंदी करके एक संदिग्ध नेपाली पिकअप लू 1 ज 3157 पर लदी 145 बोरी चाइनीज लहसुन की बड़ी खेप बरामद किया है। वही सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध तस्करी के कारोबार में संलिप्त तस्करों के कैरियर ठंड के कोहरे व सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर नेपाल भागने में कामयाब हुए।
इस दौरान बरामदगी करने वाली टीम में लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी पुलिस नंदलाल यादव, प्रमोद यादव, भीम कुमार व एसएसबी उपनिरीक्षक संजय घोस, श्याम लाल, विकास कुमार, नरेंद्र कुमार शामिल रहे है।
इस संबंध में लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी इंचार्ज महेंद्र यादव ने बताया की विदेशी लहसुन से लदी नेपाली पिकअप को कब्जे में लेकर अग्रिम व विधिक कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया है।