होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में एक्टिवा 125 का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है।
2025 Honda Activa 125 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय बाजार में एक्टिवा 125 का 2025 वर्जन लॉन्च कर दिया है। स्कूटर का यह वर्जन लुक और फीचर्स की एक बढ़ी हुई सूची के मामले में कई अपडेट के साथ आता है।
यह स्कूटर दो वेरिएंट- DLX और H-स्मार्ट में लाया गया है। DLX वेरिएंट की कीमत 94,422 रुपए और H-स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 97,146 एक्स शोरूम रखी गई है। यह नया मॉडल लेटेस्ट OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाया गया है। 2025 Honda Activa 125 का मुकाबला TVS Jupiter 125 से होगा।
इंजन
इस स्कूटर में 123.92cc, सिंगल-सिलेंडर PGM-Fi इंजन है, जो OBD2B के अनुरूप है, जो 6.20 kW की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क देता है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
2025 Honda Activa 125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले है, जो Honda RoadSync ऐप के जरिए नेविगेशन और कॉल/मैसेज अलर्ट जैसे फ़ंक्शन प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त स्कूटर में ऑन-द-गो डिवाइस चार्जिंग की सुविधा के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है।
कीमत
2025 होंडा एक्टिवा 125 की कीमत अब 94,992 रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, H-स्मार्ट फीचर वाले वेरिएंट की कीमत 97,146 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके साथ ही, ब्रांड होंडा स्मार्ट की सिस्टम, एंटी-थेफ्ट अलार्म, कीलेस इग्निशन और बहुत कुछ प्रदान करता है।