1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम युवा उद्यमी योजना कैप का पहला दिन 30 युवाओं ने किया आवेदन

सीएम युवा उद्यमी योजना कैप का पहला दिन 30 युवाओं ने किया आवेदन

सीएम युवा उद्यमी योजना कैंप का पहला दिन 30 युवाओं ने किया आवेदन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भाग लेने पहुंचे।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

इस विशेष कैंप के आज पहले दिन कुल 30 युवाओं ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत आवेदन पत्र जमा किए, जिससे वे सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं और आर्थिक सहायता का लाभ ले सकें। इन योजनाओं के माध्यम से युवाओं को अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए मार्गदर्शन और आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह कैम्प तीन दिनो तक चलेगा।

सोनौली नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि क्षेत्र के सभी युवाओं से समय से पहुंचने की अपील की गई थी ताकि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के 30 युवाओं ने आज इस कैंप में भाग लेकर स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

अधिशासी अधिकारी सोनौली राहुल यादव ने आगे कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना,क्षेत्र में बेरोजगारी को कम करना और स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।

पढ़ें :- ओमप्रकाश राजभर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, अब तो कांग्रेस की ही कब्र खुद गई है, वो किसी की क्या कब्र खोदेंगे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...