1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल भेजी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

नेपाल भेजी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

नेपाल भेजी जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::  भारत से नेपाल तस्करी के जरिए भेजी जा रही अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को सोनौली पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- UP Legislature Winter Session 2025 : सीएम योगी, बोले- सरकार वंदे मातरम सहित हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि भारत से नेपाल शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर सोनौली पुलिस ने आज दोपहर सोनौली कोतवाली क्षेत्र के धौरहरा चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका और उसके आधार पर पुलिस को उसके पास से 90 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसे वह नेपाल भेजने की तैयारी में था।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मकसेव पुत्र अली अहमद निवासी वार्ड नंबर 8, मधुबन नगर, थाना नौतनवां, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...