HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, 2022
  3. Abhijeet Singh Sanga jeevan Parichay : बीजेपी के फायर बांड नेता अभिजीत सिंह सांगा ने बिठूर में खिलाया कमल, पहली बार बने विधायक

Abhijeet Singh Sanga jeevan Parichay : बीजेपी के फायर बांड नेता अभिजीत सिंह सांगा ने बिठूर में खिलाया कमल, पहली बार बने विधायक

Abhijeet Singh Sanga jeevan Parichay : यूपी के कानपुर नगर जिले (Kanpur Nagar district) के निर्वाचन क्षेत्र - 210, बिठूर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अभिजीत सिंह सांगा (Abhijeet Singh Sanga) पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।अभिजीत सिंह सांगा (Abhijeet Singh Sanga) ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से की। इसके बाद सांगा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress)  में चले गए और 2012 में बिठूर से कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और चुनाव हार गए ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Abhijeet Singh Sanga jeevan Parichay : यूपी के कानपुर नगर जिले (Kanpur Nagar district) के निर्वाचन क्षेत्र – 210, बिठूर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अभिजीत सिंह सांगा (Abhijeet Singh Sanga) पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

अभिजीत सिंह सांगा (Abhijeet Singh Sanga) ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से की। इसके बाद सांगा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress)  में चले गए और 2012 में बिठूर से कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और चुनाव हार गए । 2017 की शुरुआत तक वह कानपुर ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष थे और उन्होंने नोटबंदी के विरोध में प्रधानमंत्री की डमी जला दी थी। इसके बाद फिर वे भाजपा में शामिल हो गए और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Legislative Assembly) चुनाव लड़ा और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अपने करीबी मुनींद्र शुक्ला को 58,987 मतों के अंतर से हरा विधायक निर्वाचित हुए हैं।

शिक्षा और जीवन शैली

अभिजीत सिंह सांगा (Abhijeet Singh Sanga) की माता समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख रही हैं। अभिजीत सिंह सांगा का 2 अगस्त वर्ष 1983 में कानपुर के बिठूर में जन्म हुआ है। अभिजीत सिंह सांगा (Abhijeet Singh Sanga) कानपुर के वीएसएसडी विश्वविद्यालय से स्नातक हैं।

 

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

ये रहा पूरा सफरनामा

नाम- अभिजीत सिंह सांगा
निर्वाचन क्षेत्र – 210, बिठूर, कानपुर नगर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. धीरेन्द्र सिंह
जन्‍म तिथि- 02 अगस्त, 1983
जन्‍म स्थान- बिठूर
धर्म- हिन्दू
जाति- क्षत्रिय
शिक्षा- स्नातक
पत्‍नी का नाम- प्रीती सिंह
सन्तान- एक पुत्र, दो पुत्रियां
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ओम भवन, सूबेदार नगर, बिठूर, जिला-कानपुर नगर

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...