HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. अभिषेक शर्मा ने 6 मैचों से जेब रखी थी पर्ची, शतक जड़ते ही लहराया; जानिए किसके लिए और क्या लिखा था?

अभिषेक शर्मा ने 6 मैचों से जेब रखी थी पर्ची, शतक जड़ते ही लहराया; जानिए किसके लिए और क्या लिखा था?

Abhishek Sharma's Century: आईपीएल 2025 में लगातार चार मैच हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को एक बार फिर वो काम किया, जिसने उन्हें पिछले सीजन में सबसे खतरनाक बल्लेबाजी खेमा बना रखा था। दरअसल, हैदराबाद में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने मेजबान के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन अभिषेक शर्मा की 141 रनों की तूफानी पारी के सामने यह लक्ष्य भी छोटा बन गया। इस दौरान एक और बात चर्चा का विषय बनी रही और वो थी अभिषेक के जेब से निकली पर्ची।

By Abhimanyu 
Updated Date

Abhishek Sharma Note Celebration: आईपीएल 2025 में लगातार चार मैच हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को एक बार फिर वो काम किया, जिसने उन्हें पिछले सीजन में सबसे खतरनाक बल्लेबाजी खेमा बना रखा था। दरअसल, हैदराबाद में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने मेजबान के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन अभिषेक शर्मा की 141 रनों की तूफानी पारी के सामने यह लक्ष्य भी छोटा बन गया। इस दौरान एक और बात चर्चा का विषय बनी रही और वो थी अभिषेक के जेब से निकली पर्ची।

पढ़ें :- BCCI Central Contract Update: अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को मिलेगा बड़ा इनाम, बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होंगे शामिल

पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था। युजवेंद्र चहल की गेंद पर उन्होंने अपना शतक पूरा करने के बाद एक अनोखे अंदाज में इसका जश्न मनाया। अभिषेक ने अपनी जेब से पर्ची निकाली और सनराइजर्स हैदराबाद के डगआउट व फैंस की तरफ लहराया। जिस पर लिखे मैसेज को जानने के लिए स्टेडियम में फैंस उत्सुक दिखे। यहां तक कि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर खुद को रोक नहीं पाए और यह देखने के लिए बल्लेबाज के पास गए कि उस पर क्या लिखा है।

कैमरे में देखने पर उस कागज पर लिखा था, ‘This one is for Orange Army यानी यह ऑरेंज आर्मी के लिए है।’ यह शतक उनकी ऑरेंज आर्मी यानी उनकी आईपीएल टीम को समर्पित था। इस दौरान ट्रेविस हेड ने भी अभिषेक का भरपूर साथ दिया और दूसरे सबसे बड़े सफल रनचेज़ में अहम भूमिका निभाई। हेड और शर्मा ने 171 रनों की साझेदारी की, जो आईपीएल इतिहास की भी दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रन की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए, जबकि ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों में 66 रन की अहम पारी खेली। वहीं, हैदराबाद की 8 विकेट से जीत के बाद हेड ने अभिषेक शर्मा की पर्ची को लेकर बड़ा खुलासा किया। हेड ने स्टार स्पोर्ट्स पर खुलासा किया कि अभिषेक पिछले छह मैचों से अपने ‘नोट सेलिब्रेशन’ का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उन्हें इसका मौका मिला। हेड ने कहा, ‘अभिषेक के जेब में ये नोट पिछले 6 मैचों से था, खुशी है कि आज वो बाहर आया।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...