1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Acer Super ZX : एसर के सुपर ज़ेडएक्स की भारत में शुरू हुई बिक्री , जानें कीमत

Acer Super ZX : एसर के सुपर ज़ेडएक्स की भारत में शुरू हुई बिक्री , जानें कीमत

एसर सुपर ज़ेडएक्स की बिक्री भारत में सोमवार से शुरू हो गई है, हालांकि, इस सीरीज के Super ZX Pro को कंपनी ने उपलब्ध नहीं कराया है। पिछले महीने इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Acer Super ZX :  एसर सुपर ज़ेडएक्स की बिक्री भारत में सोमवार से शुरू हो गई है, हालांकि, इस सीरीज के Super ZX Pro को कंपनी ने उपलब्ध नहीं कराया है। पिछले महीने इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था। उस समय कंपनी ने लगभग 10 दिन बाद इनकी उपलब्धता का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लॉन्च होने के एक महीने से ज़्यादा समय बाद, बेस एसर सुपर ज़ेडएक्स अब देश में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसमें एलसीडी स्क्रीन है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC द्वारा संचालित है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का मुख्य शूटर है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा समर्थित इमेज एन्हांसमेंट फ़ीचर हैं।

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग में करेंगे एंट्री! पेटेंट भी किया फाइल, Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें

Acer Super ZX की कीमत
इस स्मार्टफोन के 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये, 6 GB + 128 GB का 10,999 रुपये और 8 GB + 256 GB वाले वेरिएंट का 11,999 रुपये का है। Super ZX को ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है। इस पर 1,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट कूपन की पेशकश की जा रही है। इसे तीन कलर्स – ब्लू, ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। देश में Acer Mobiles की वेबसाइट पर इस सीरीज के Super ZX Pro को जल्द उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई है।

कलर ऑप्शन
हैंडसेट अमेज़न पर तीन रंगों में उपलब्ध है – काला, नीला और हरा। खरीदार खरीदारी के समय 1,000 रुपये का तत्काल डिस्काउंट कूपन पा सकते हैं।

प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल HD+ LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट, 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 800 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ दी गई है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 6 nm ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6300 है। Super ZX में 8 GB तक RAM और 256 GB तक की स्टोरेज है। इसके RAM को वर्चुअल तरीके से 4 GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर चलता है।

पढ़ें :- OnePlus Nord 5 भारत में 8 जुलाई को होंगे लॉन्च; अमेजन माइक्रोसाइट पर प्रमुख स्पेक्स आए सामने
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...