एक्टर आयुष शर्मा की मचअवेटेड फिल्म ‘रुसलान’ शुक्रवार (26 अप्रैल) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसमें फैंस को आयुष का जबरदस्त तूफानी अवतार देखने को मिलेगा। यह आयुष की तीसरी फिल्म है और उनकी पहली दोनों फिल्में फ्लॉप रही थी।
मुंबई : एक्टर आयुष शर्मा की मचअवेटेड फिल्म ‘रुसलान’ शुक्रवार (26 अप्रैल) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसमें फैंस को आयुष का जबरदस्त तूफानी अवतार देखने को मिलेगा। यह आयुष की तीसरी फिल्म है और उनकी पहली दोनों फिल्में फ्लॉप रही थी। सलमान खान के बहनोई आयुष को अपनी डेब्यू फिल्म ‘लवयात्री’ की रिलीज के दौरान काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इस फिल्म को सलमान ने प्रोड्यूस किया था।
ऐसे में आयुष को लेकर सोशल मीडिया पर कई भद्दे और गंदे कमेंट किए गए थे। यहां तक कि एक ट्रोलर ने लिखा था, “सलमान खान को आयुष शर्मा की जगह किसी कुत्ते को लॉन्च कर देना चाहिए।” आयुष से जब हाल ही सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में इस ट्रोलिंग के बारे में सवाल किया गया तो वे इमोशनल हो गए। उन्होंने रोते हुए कहा कि उस दिन ने मुझे बनाया, जो मैं आज हूं क्योंकि अभी तक मैं जितनी भी चीजों का सामना करता आ रहा था वो सब ठीक हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
जब मेरी तुलना एक कुत्ते से की जा रही है, तब मुझे सबसे पहले ये लगा कि जब मेरा बेटा इंटरनेट पर जाएगा और मेरे बारे में पढ़ना चाहेगा तो कोई इंसान ये लिखेगा कि उसका बाप एक कुत्ता है। मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा और बेटी जब बड़े होंगे और अपने पिता के बारे में गूगल करेंगे तो अच्छी चीजें पढ़ें। उन्हें मुझ पर गर्व होना चाहिए। उस कमेंट ने मुझे झकझोर कर रख दिया और मैंने कड़ी मेहनत की। मैं उस ट्रोलर को धन्यवाद देना चाहता हूं। उसने मुझे ये इंसान बनने में मदद की जो मैं आज हूं।